Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल निकलवाने कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स, टेलीकॉम ऑफिस के कर्मियों को पीटा

गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल निकलवाने कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स, टेलीकॉम ऑफिस के कर्मियों को पीटा

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शख्स ने टेलीकॉम ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ की। उसने महिला कर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। वहीं स्थानीय लोगों ने शख्स को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 21, 2025 12:17 IST, Updated : Mar 21, 2025 12:23 IST
शख्स ने ऑफिस में की तोड़फोड़।
Image Source : INDIA TV शख्स ने ऑफिस में की तोड़फोड़।

मुजफ्फरपुर: जिले में एक शख्स ने टेलीकॉम ऑफिस में जमकर उत्पात मचाया। बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स नहीं निकालने से नाराज सनकी आशिक कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंच गया। यहां उसने कार्यालय में मौजूद महिलाकर्मियों से बदसलूकी की। इसके अलावा उनके साथ धक्का-मुक्की करके कार्यालय में लगे शीशे को भी तोड़ने लगा। ऑफिस के शीशे टूटने के बाद तेज आवाज हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने टेलीकॉम ऑफिस तोड़-फोड़ कर रहे युवक को पकड़ कर कार्यालय से बाहर लाया।

आरोपी को थाने ले गई पुलिस

इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने सनकी शख्स की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद आरोपी को पुलिस थाने लेकर आई। वहीं टेलीकॉम कंपनी ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है। आरोपी प्रेमी युवक की पहचान प्रखर कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था।

कॉल डिटेल्स नहीं देने पर हुआ बवाल

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी कुछ दिन पहले एक मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स निकलवाने के लिए टेलीकॉम ऑफिस आया था। यहां उसने बताया कि ये मोबाइल नंबर उसकी गर्लफ्रेंड का है। कार्यालय में कर्मियों ने किसी भी नंबर की डिटेल नहीं देने की बात कही, तो वह आक्रोशित होकर गाली-गलौज करने लगा और कुछ देर बाद चला गया। इसके बाद वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर टेलीकॉम ऑफिस पहुंचा। यहां उसने कार्यालय के अंदर घुसते ही एक महिला कर्मी से गाली-गलौज और बदसलूकी करनी शुरू कर दी। उसने कुल्हाड़ी से ऑफिस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। काफी देर हंगामा करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ा। (इनपुट- संजीव कुमार)

यह भी पढ़ें- 

सैलरी कटने से नाराज था ड्राइवर, कर्मचारियों से भरी मिनी बस में लगा दी आग; 4 की मौत

'हैल्लो... DSP बोल रहा हूं', शख्स ने कॉल करके बुलाई पुलिस; लेकिन अगले ही पल हो गया कांड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement