Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. इतनी भी क्या जल्दी थी भाई! ओवरटेक के चक्कर में अटकी जान, पुल और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार

इतनी भी क्या जल्दी थी भाई! ओवरटेक के चक्कर में अटकी जान, पुल और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार

पटना के महात्मा गांधी सेतु पुल पर एक बाइक सवार युवक ट्रक और रेलिंग के बीच जा फंसा। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, लेकिन जगह कम होने की वजह से वह बीच में ही फंस गया।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 19, 2025 06:11 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 06:11 pm IST
पुल की रेलिंग और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुल की रेलिंग और ट्रक के बीच फंसा बाइक सवार।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां महात्मा गांधी सेतु पुल पर अचानक एक बाइक सवार ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच जाकर फंस गया। इसे देखते ही आस-पास मौजूद लोग आनन-फानन में भागकर शख्स की मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने रेलिंग की साइड से बाइक को निकालना चाहा, लेकिन ट्रक और रेलिंग के बीच जगह कम थी। इस वजह से बाइक सवार दोनों के बीच में फंस गया। इस हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है। 

रेलिंग और ट्रक के बीच फंसा शख्स

दरअसल, पटना में बने महात्मा गांधी सेतु पुल को उत्तर बिहार जाने का लाइफ लाइन माना जाता है। पटना के महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर 33 के पास शनिवार को एक हादसा होते-होते रह गया। यहां एक बाइक सवार युवक ओवरटेकिंग के दौरान एक ट्रक और पुल की रेलिंग के बीच में फंस गया। हादसे में उसका एक पैर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना गया। इसके बाद सूचना मिलते ही पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम तुरंत महात्मा गांधी सेतु पुल पर पहुंचे। 

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने राहत का कार्य शुरू किया। किसी तरह से बाइक सवार और ट्रक और रेलिंग के बीच से बाहर निकाला गया। इसके बाद युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज रफ्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह ट्रक और रेलिंग के बीच में फंस गया। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके अलावा पटना ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि महात्मा गांधी सेतु जैसे व्यस्त पुलों पर ओवरटेकिंग से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके। (इनपुट- बिट्टू कुमार)

यह भी पढ़ें- 

शादी समारोह के बीच हो गया बवाल, द्वार छेकाई देने से मना करने पर भिड़े दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग; देखें Video

यूपी में अब समधी-समधन हुए फरार, बेटा-बेटी की शादी के तीन साल बाद हुआ कांड

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement