Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चोरी के शक में भयावह सजा! शख्स को बांधकर तबतक पीटा जबतक पुलिस नहीं आई, हुई मौत

चोरी के शक में भयावह सजा! शख्स को बांधकर तबतक पीटा जबतक पुलिस नहीं आई, हुई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शख्स के साथ भीड़ ने चोरी के शक के चलते मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 15, 2024 23:45 IST, Updated : Dec 15, 2024 23:45 IST
शख्स की पीट पीटकर की हत्या।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE शख्स की पीट पीटकर की हत्या।

मुजफ्फरपुर: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार को ट्रैक्टर की चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शंभू सहनी के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रैक्टर के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

ट्रैक्टर चोरी का था आरोप

औराई थानाध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया, “घटना शनिवार रात योगियां गांव में हुई। यहां ट्रैक्टर चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।” वहीं ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को ट्रैक्टर के मालिक और अन्य लोगों ने शंभू सहनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों गंगा सहनी (ट्रैक्टर के मालिक) और पुकार सहनी को गिरफ्तार किया गया है। 

तीन साथी हो गए फरार

ग्रामीणों के अनुसार, शंभू सहनी तीन अन्य लोगों के साथ योगियां गांव में ट्रैक्टर चोरी करने आया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “शंभू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया जबकि उसके तीन अन्य साथी भागने में सफल रहे।” उन्होंने बताया कि गंगा सहनी और ग्रामीणों के एक समूह ने शंभू को एक वाहन से बांध दिया और रात भर खुले में छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने तब तक शंभू की पिटाई की जब तक पुलिस वहां नहीं पहुंच गई। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

पुलिस ने पकड़ी 12 लाख की चंदन की लकड़ी, तस्करी के लिए ले जा रहे थे आरोपी; 2 गिरफ्तार

UP: सब्जियों पर थूक कर बेच रहा था शख्स, Video हुआ वायरल; पुलिस ने की कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement