Sunday, April 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. मनचले ने युवती पर चाकू से किया हमला, कान काटकर हुआ फरार; पुलिस ने पकड़ा

मनचले ने युवती पर चाकू से किया हमला, कान काटकर हुआ फरार; पुलिस ने पकड़ा

बिहार के रोहतास जिले में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती का कान कट गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 21, 2025 19:07 IST, Updated : Feb 21, 2025 19:07 IST
युवती पर चाकू से किया हमला।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE युवती पर चाकू से किया हमला।

रोहतास: जिले के परसथूआ थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने धारदार चाकू से युवती का कान काट दिया। घायल युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

पूछताछ में बताया युवक का नाम

शुरुआती पूछताछ में युवती ने बताया कि एक युवक उसका मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था, जिसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। बाद में जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो युवती ने आरोपी का नाम रिंकू कुमार बताया। इसके बाद पुलिस ने शिवसागर थाना क्षेत्र के पेबंदी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस घटना के पीछे पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस घटना को लेकर पुलिसकर्मी योगेंद्र कुमार ने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।" वहीं पुलिसकर्मी मनोज यादव ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। युवती के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" इस घटना के बाद पुलिस इस मामले की और गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के असली कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस की टीम इस घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की खुलासा कर दिया जाएगा। (इनपुट- रंजन सिंह राजपूत)

यह भी पढ़ें- 

गुजरात: बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत, 23 घायल

असम में कांग्रेस सांसद पर बैट से हमला, सीएम ने कहा- '10 संदिग्धों की हुई पहचान'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement