![प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी भीड़](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
प्रयागराजः बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे हैं। बसंत पंचमी को लेकर गोपालगंज से प्रयागराज जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलने लगी हैं। लेकिन प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ आज से ही बढ़ गई है। गोपालगंज से एक ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल प्रयागराज जा रही है जिसमें जाने के लिए श्रद्धालुओं को जगह नहीं मिल पा रही है।
कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए
भीड़ इतनी हो रही है कि श्रद्धालुओं को ट्रेन पकड़ना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में कई लोग प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। जिन्हें अब दूसरी ट्रेन से होकर जाना पड़ रहा है। गोपालगंज की थावे स्टेशन जक्शन पर मंगलवार को भारी भीड़ देखी गई।
थावे रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़
ट्रेन के अंदर बैठने तक की जगह श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रही है। कोई गेट के पास खड़ा है तो कोई ट्रेन के अंदर खड़ा होकर तो कोई ऊपर वाले लगेज सीट पर बैठकर प्रयागराज जा रहा है। हालांकि कई लोगों ने इस बात का भी डिमांड किया कि थावे से और भी ट्रेन प्रयागराज के लिए चलनी चाहिए जससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने में आसानी होगा।
यहां देखें वीडियो
उद्धालुओं में दिख रहा उत्साह
कई लोग प्रयागराज जाने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन ट्रेन नहीं मिलने के कारण उन्हें रास्ते से ही वापस लौटना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों ने ट्रेन बढ़ाने की भी अपील किया है हालांकि श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ के मेले में संगम में डुबकी लगाने का उत्साह ही अलग है। ज्यादातर श्रद्धालु प्रयागराज पहली बार जा रहे हैं जिससे वह ज्यादा उत्साहित है। इस इतनी परेशानी के बीच भी वह प्रयागराज जाने के लिए रास्ता निकाल रहे हैं। बता दें कि बिहार से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ जा रहे हैं।
गोपालगंज से अयाज़ अहमद की रिपोर्ट