Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Mahakumbh: कुंभ मेले के लिए पटना से चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, जानें कब से शुरू होंगी, क्या है टाइम टेबल?

Mahakumbh: कुंभ मेले के लिए पटना से चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेनें, जानें कब से शुरू होंगी, क्या है टाइम टेबल?

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पटना और प्रयागराज के बीच कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की मांग पर कई स्पेशल ट्रेनों को दोबारा शुरू किया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 22, 2024 7:49 IST, Updated : Dec 22, 2024 12:34 IST
Representative Image
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत अगले महीने हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े मेले में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनकी सुविधा के लिए सरकार ने सैकड़ों स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इनमें से 12 स्पेशल ट्रेनें पटना और प्रयागराज के बीच चलेंगी। बिहार से प्रयागराज आने वाले लोगों के लिए इन ट्रेनों में टिकट मिलना आसान होगा। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 10 जनवरी से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने पटना और प्रयागराज के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। वहीं, अन्य ट्रेनें बिहार के बाकी इलाकों से लोगों को पटना तक लाने के लिए चलाई जा रही हैं। 

क्या है टाइम टेबल

03219 पटना-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को चलेगी। वहीं, यही ट्रेन वापसी में 03220 प्रयागराज जंक्शन-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के नाम से संचालित होगी। यह गाड़ी 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को चलेगी। 03689 गया-प्रयागराज जंक्शन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन वापसी में 03690 प्रयागराज जंक्शन-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन के नाम से संचालित होगी। यह गाड़ी 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी और 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 व 28 फरवरी को चलेगी।

फिर शुरू की गईं स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। यात्रियों की तरफ से इन ट्रेनों को शुरू करने की मांग की जा रही थी। इनमें पटना-राजगीर, पटना-किऊल, पटना-गया ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों को कुछ समय पहले रद्द कर दिया गया था, लेकिन अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। मध्य पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 03201 राजगीर-पटना स्पेशल, 03202 पटना-राजगीर स्पेशल, 03206 पटना-किऊल स्पेशल, 03205 किऊल-पटना स्पेशल, 03656 गया-पटना स्पेशल, 03655 पटना-गया स्पेशल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही 03668 गया-पटना स्पेशल और 03667 पटना-गया स्पेशल ट्रेनों को 21, 23 और 24 दिसंबर को चलाया जाएगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement