आज के चुनाव नतीजों से देश में बहुत कुछ तो नहीं बदलेगा लेकिन सियासी खींचतान जरूर बढ़ेगी। सत्ता की चाबी नरेंद्र मोदी के पास तो होगी लेकिन उसकी दो कड़ियां ऐसे होंगी जो वक्त के साथ अपनी मजबूती और कमजोरी जाहिर कर सकती हैं। वो दो कड़ियां हैं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू यानि मोदी 3.0 बिना इनके संभव नहीं है। जाहिर है इन दोनों नेताओं की तो चांदी है लेकिन इनका ट्रैक रिकॉर्ड बीजेपी को जरूर परेशान करने वाला है। एक तरफ एनडीए के भीतर बैठकों का दौर शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ इंडिया अलायंस के नेताओं ने अभी से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर डोरे डालने शुरू कर दिए हैं।
'हम NDA में हैं, NDA में ही रहेंगे'
लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के मद्देनजर नीतीश कुमार नीत जेडीयू के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता के. सी. त्यागी ने मंगलवार को कहा कि वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में हैं और ‘‘हम राजग में ही रहेंगे।’’ जेडीयू के ‘इंडिया’ गठबंधन में लौट सकने की अटकलों पर त्यागी ने कहा, ‘‘यह हमारा अंतिम निर्णय है।’’
बता दें कि मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने वाली है लेकिन भाजपा के बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है। भाजपा को सरकार बनाने के लिए राजग के अपने सहयोगी दलों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी। इस बीच, ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि जेडीयू वापस ‘इंडिया’ गठबंधन में जा सकती है जिसने चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, त्यागी ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा अंतिम निर्णय है। हम राजग में हैं और राजग में ही रहेंगे।’’
शुरुआत में इंडिया गठबंधन में थी JDU
नीतीश की जेडीयू शुरुआत में ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा थी, जिसका गठन 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग का मुकाबला करने के लिए किया गया था। अतीत में भी, नीतीश ने कई बार पाला बदला है और चुनाव से कुछ महीने पहले वह विपक्षी गठबंधन को छोड़कर फिर से राजग में शामिल हो गये थे।
JDU ने 16 सीटों पर लड़ा चुनाव
बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट है। राज्य में जेडीयू की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा कि मतगणना जारी है और उनकी पार्टी ‘‘बिहार में 16 में 13 सीट पर बढ़त बनाये हुए है।’’ जेडीयू ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा है। अभी तक आए रुझानों पर उन्होंने कहा, ‘‘लोगों का फैसला सर्वोपरि है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार राजग की सरकार बनेगी। जनता के सभी फैसलों का हम आदर और सत्कार करते हैं।’’ उत्तर प्रदेश में मतगणना के रुझानों के बारे में पूछे जाने पर त्यागी ने कहा, ‘‘इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग, ‘बूथ केमिस्ट्री’ बदल गई है। यह उसी का नतीजा है।’’
'PM मोदी निमंत्रण भेजेंगे तो नीतीश कुमार सकारात्मक जवाब देंगे'
त्यागी ने कहा, ‘‘आज हम राजग में दूसरे नंबर की पार्टी हैं। हम दूसरे नंबर पर हैं।’’ उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) चाहेंगे और निमंत्रण भेजेंगे तो हमारे नेता नीतीश कुमार सकारात्मक जवाब देंगे।’’ त्यागी से जब पूछा गया कि क्या भाजपा का प्रदर्शन उम्मीदों से कम रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह (मोदी का) करिश्मा नहीं होता, तो भाजपा को इतनी सीट कैसे मिलती।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, भाजपा और हम सभी को बैठकर चर्चा करनी चाहिए।’’
यह भी पढ़ें-
गांधीनगर से अमित शाह की बंपर जीत, जानें कितनों की करवाई जमानत जब्त