Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lok Sabha Elections 2024: बिहार की सभी 40 सीटों पर है NDA की नजर, जानें नेताओं को क्यों है टारगेट पाने का भरोसा

Lok Sabha Elections 2024: बिहार की सभी 40 सीटों पर है NDA की नजर, जानें नेताओं को क्यों है टारगेट पाने का भरोसा

बिहार में 40 लोकसभा सीटें और एनडीए के घटक दलों को उम्मीद है कि इस बार वे बिहार की सभी लोकसभा सीटें जीतकर विपक्ष का सूपड़ा साफ कर देंगे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: April 11, 2024 16:19 IST
Lok Sabha Elections 2024, Lok Sabha Elections, PM Elections 2024- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE NDA ने 2019 में बिहार में 40 में से 39 सीटें जीती थीं।

पटना: लोकसभा चुनाव में NDA बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय कर चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। बीजेपी ने चुनाव से पहले ही इस लक्ष्य को तय कर धरातल पर कार्य शुरू कर दिया था। अब अन्य सहयोगियों के जरिए इसी लक्ष्य को साधने के लिए बीजेपी सहित NDA के सभी नेता चुनावी मैदान में कूद गए हैं। बीजेपी के नेता 40 लोकसभा सीटें जीतने के पीछे मजबूत तर्क भी दे रहे हैं। उनका मानना है कि बिहार ने पिछले चुनाव में NDA को 40 में से 39 सीटें दी थी, और इस बार मतदाता पिछले चुनाव की एक सीट की कसर को भी पूरा कर देंगे।

‘सरकार के कामों की दे रहे जानकारी’

बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने दावे के साथ कहा है कि 40 सीट जीतने का मात्र नारा नहीं, हम NDA कार्यकर्ताओं का संकल्प है। उन्होंने कहा, ‘आज विरोधी तुष्टिकरण के जरिए एक खास संप्रदाय के लोगों को आकर्षित करने के प्रयास में हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के कार्यों को मजहब से न केवल ऊपर रखा, बल्कि इसे लेकर विचार-विमर्श तक शुरू करने का रिवाज लोगों को उपलब्ध कराया। बीजेपी 4 बातों को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही है। पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार के कार्यों को बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचा रहे हैं।’

‘बीजेपी की अपनी अलग विचारधारा है’

दानिश इकबाल के मुताबिक, हमारे पास नेतृत्व है, देश के विकास करने की नीयत है और राष्ट्रवाद की नीति है जबकि विरोधियों के पास कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी की अपनी अलग विचारधारा है, जो देश को सशक्त और मजबूत बनाने की है। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमारे कार्यकर्ता बूथ तक मजबूती से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य कर रहे हैं। योजनाओं के लाभार्थियों की देश में बड़ी संख्या है, जो बीजेपी को छोड़कर दूसरी ओर नहीं जा सकते हैं। राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाया, इसके अलावा कई कार्य हैं, जिनका समाधान जनता चाहती थी।’

‘देश में 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा NDA’

दानिश इकबाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में तय है कि प्रदेश में एनडीए न केवल 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा, बल्कि देश में भी 400 सीटें पार करेगा। बता दें कि बीजेपी इस चुनाव में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के साथ चुनावी मैदान में है। (IANS)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement