लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सातवें चरण का मतदान 1 जून को किया जाना है। 7 चरणों की वोटिंग के खत्म होने के बाद सभी निगाहें होंगी तो सिर्फ एग्जिट पोल्स पर। इंडिया टीवी पर एग्जिट पोल को लेकर खास कवरेज शाम 5 बजे से शुरू की जाएगी। इस बाबत लोकसभा चुनाव से जुड़े पहले आंकड़े को शाम 6.30 बजे से जारी किया जाएगा। बता दें कि एक तरफ जहां भाजपा नीत एनडीए गठबंधन 400 सीटों के पार का दावा कर रहा है। वहीं इंडी गठबंधन का कहना है कि इस बार भाजपा की हार होगी और सत्ता में इंडी गठबंधन आएगी।
इंडिया टीवी पर एग्जिट पोल के सटीक आंकड़ें
1 जून को सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाएगा। ऐसे में अंतिम चरण के मतदान के बाद ही 1 जून की शाम को सबसे पहले सटीक एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इंडिया टीवी के अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर आप एग्जिट पोल से जुड़े सटीक आंकड़ें देख सकते हैं। एग्जिट पोल दिखाए जाने के दौरान विश्लेषक आने वाले चुनावी परिणामों पर चर्चा भी करेंगे। साथ ही यह बताएंगे कि आखिर एग्जिट पोल कितना सही, कितना गलत या किस उम्मीदवार के जीतने या किसके हारने की संभावना ज्यादा रहने वाली है।
कहां और कैसे देखें एग्जिट पोल?
अगर आप इंडिया टीवी पर लाइव एग्जिट पोल देखना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर https://www.indiatv.in/livetv पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सीधे आप इंडिया टीवी पर दिखाए जा रहे एग्जिट पोल्स का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि एग्जिट पोल के बाद 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं आप चाहें तो सोशल मीडिया समेत अलग-अलग प्लैटफॉर्म्स पर आप एग्जिट पोल से जुड़े नतीजों को लाइव 1 जून को देख सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए अलग-अलग लिंक्स पर जा सकते हैं।
LIVE TV - https://www.indiatv.in/livetv
Facebook - https://www.facebook.com/indiatvnews/
X - https://twitter.com/indiatvnews
Instagram - https://www.instagram.com/indiatvnews
YouTube - https://www.youtube.com/@IndiaTV
WhatsApp - https://whatsapp.com/channel/0029Va4Uxn6LCoX6Zou7qa2k
Threads - https://www.threads.net/@indiatvnews