भारत में लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आज मंगलवार 4 जून 2024 को जारी कर दिया जाएगा। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सभी 543 सीटों पर कुल 7 फेज में वोटिंग कराई गई थी। एक ओर भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन एनडीए अपनी जीत का दावा कर रहा है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडी भी जीत की वात कह रहा है। हालांकि, इस बीच पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी पप्पू यादव ने भड़काऊ बयान जारी किया है।
कफ़न बांध के आएं- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव ने कहा है कि हम कलेक्टर और अधिकारी के साथ सहयोग करना चाहते हैं। मतगणना पारदर्शी होनी चाहिए, अन्यथा 'मरता क्या न करता'। 'यदि ज़बरदस्ती लोकतंत्र की मौत होगी, तो महाभारत का संग्राम होगा। लोकतंत्र को बचाने के लिए पूर्णिया और बिहार का हर कार्यकर्ता कल मरने के लिए तैयार हो जाए। 'कफ़न बांध के आएं।
पोस्टल बैलट की गिनती पहले क्यों नहीं?
पप्पू यादव ने कहा कि अगर आप बेईमानी नहीं करना चाहते तो पोस्टल बैलट की गिनती पहले क्यों नहीं हो रही। पप्पू ने इंडी अलायंस के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से कहा कि पोस्टल की गिनती अपने सामने करवा के हस्ताक्षर कर के रख लें। बिना दस्तखत के पोस्टल की गिनती को न छुएं।
यहां जानें सभी सीटों के नाम
बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, जिनके नाम शिवहर,सीतामढ़ी, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हुए, चर्चाओं का दौर शुरू