पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, उन्हें पटना में स्थित एलजेपी का दफ्तर अब खाली करना पड़ेगा। बता दें कि पटना एयरपोर्ट रोड पर स्थित एलजेपी दफ्तर का आवंटन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि टैक्स का भुगतान नहीं करने की वजह से पार्टी दफ्तर का आवंटन रद्द कर दिया गया है। बदा दें कि 18 साल पहले ये दफ्तर रामविलाश पासवान को आवंटित किया गया था।
नहीं जमा किया गया टैक्स
दरअसल, पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पटना एयरपोर्ट रोड पर स्थित एलजेपी दफ्तर 1, व्हीलर रोड का आवंटन रद्द कर दिया गया है। इसकी वजह टैक्स का भुगतान नहीं किया जाना बताया जा रहा है। आवंटन रद्द होने की अधिसूचना भी भवन निर्माण विभाग ने जारी कर दी है। ऐसे में अब ये दफ्तर पशुपति पारस को खाली करना होगा।
रामविलास पासवान को मिला था दफ्तर
बता दें कि करीब 18 साल पहले यह ऑफिस रामविलास पासवान की पार्टी को दिया गया था। आपसी विवाद के बाद जब चाचा-भतीजे अलग हुए तब से पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यालय यहीं से चल रहा था। हालांकि 2019 के बाद से इसे रिन्यू नहीं कराया गया। इसके अलावा कोई टैक्स जमा नहीं किया गया। इसके बाद भी पशुपति पारस 5 साल से इस जगह से ही ऑफिस चलाते रहे। टैक्स जमा नहीं किये जाने के कारण आवंटन को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब जल्द ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को ये दफ्तर खाली करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-
फिर बोरवेल में फंसी मासूम की जिंदगी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; देखें Video