Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में टिड्डी दलों का हमला, 20 जिलों में अलर्ट, मारी गईं लाखों टिड्डियां

बिहार में टिड्डी दलों का हमला, 20 जिलों में अलर्ट, मारी गईं लाखों टिड्डियां

हरी-भरी फसलों को पूरी तरह तबाह कर देने वाले टिड्डी दल बिहार के किसानों के लिए अब मुसीबत बनते जा रहे हैं। राज्य में टिड्डी दलों के घुसने के बाद 20 जिलों को अलर्ट किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 30, 2020 14:36 IST
Locusts attack in Bihar, Locusts Bihar, Locusts, Bihar, Locusts attack, Locusts attack UP- India TV Hindi
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL हरी-भरी फसलों को पूरी तरह तबाह कर देने वाले टिड्डी दल बिहार के किसानों के लिए अब मुसीबत बनते जा रहे हैं

पटना: हरी-भरी फसलों को पूरी तरह तबाह कर देने वाले टिड्डी दल बिहार के किसानों के लिए अब मुसीबत बनते जा रहे हैं। राज्य में टिड्डी दलों के घुसने के बाद 20 जिलों को अलर्ट किया गया है। इस बीच सरकार का दावा है कि टिड्डियों को मारने का काम चल रहा है। कृषि विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 20 जिलों को टिड्डियों के कारण अलर्ट घोषित किया गया है। अलर्ट घोषित किए गए सभी जिलों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

’18 जिलों में टिड्डियों का प्रवेश नहीं’

एक अनुमान के मुताबिक पटना पहुंचे टिड्डी दल में 50 हजार से ज्यादा जबकि भोजपुर पहुंचे टिड्डी दल में 60 हजार से अधिक टिड्डियों के होने का अनुमान है। टिड्डी दलों के आगमन के बाद किसानों के धान के बिचड़े को लेकर चिंता बढ़ी हुई है। राज्य के पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार कहते हैं कि बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार दिया गया है। उन्होंने कहा कि फसलों की बड़ी क्षति की अब तक सूचना नहीं है। अब तक राज्य के 18 जिलों में टिड्डियों का प्रवेश नहीं हुआ है।

‘लाखों की तादाद में मारी गईं टिड्डियां’
उन्होंने दावा किया कि भोजपुर, रोहतास, कैमूर एवं गोपालगंज में छोटे-छोटे टुकड़ों में दल है। बगहा में भी छोटा समूह देखा गया है। कई क्षेत्रों में आए टिड्डियों के दल दूसरी ओर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभवित जिलों का सर्वेक्षण कर कीटनाषक का छिड़काव किया जा रहा है। इधर, जहानाबाद में ग्रामीण थाली और ढोल पीटकर टिड्डी दलों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। बाद में कृषि विभाग के अधिकारियों ने दमकल गाड़ी से दवा का छिड़काव शुरू कर दिया, जिसकी वजह से लाखों की तादाद में टिड्डियां मर गईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement