पटना: बिहार में लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बिहार विधानसभा में उन्हें बतौर जदयू विधायक दल के सदस्य मान्यता भी मिल गयी है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में लोजपा विधायक दल के जेडीयू विधायक दल में विलय को मंजूरी दे दी है।
राजकुमार सिंह की मांग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जेडीयू में शामिल होने की अनुमति दे दी। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय चौधरी, सांसद ललन सिंह मौजूदगी में राजकुमार सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके पहले बीएसपी के इकलौते विधायक जमा खान ने भी पार्टी का जेडीयू में विलय किया था और मंत्री बने थे।
बेगूसराय के मटिहानी से लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा था कि वे विधानसभा में लोजपा विधायक दल का विलय जेडीयू विधायक दल में करना चाहते हैं। हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने जेडीयू उम्मीदवार को वोट दे दिया था। इसके लिए उन्हें लोजपा पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
इससे पहले भी राजकुमार सिंह नीतीश कुमार और जेडीयू के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके थे और काफी पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि वे जेडीयू में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही विधानसभा मे जेडीयू विधायकों की संख्या 46 हो गयी है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल