पटना: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने कुछ और कदम उठाए हैं, जिनमें कई जगहों पर दुकानें/मार्केट बंद करने का फैसला लिया गया है। पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया। आदेश में बताया गया कि कहां-कहां और कौन-कौनसी मार्केट/दुकानें शुक्रवार से बंद रहेंगी।
पटना में नहीं खुलेंगी ये दुकानें/मार्केट
- बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिहर चेंबर
- कोतवाली थाना अंतर्गत चांदनी मार्केट, मौर्या कॉम्प्लेक्स
- पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंटोला रोड मार्केट
- शास्त्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा बाजार मार्केट
- हवाई अड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा बाजार, राजा बाजार, खाजपुरा बाजार, जगदेव पथ बाजार
- श्री कृष्णापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्मा सेंटर मार्केट
- गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत चितकोहरा मार्केट
- कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी मार्केट
- पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, बाकरगंज मार्केट
- परसा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरथौल बाजार, परसा, इतवार पुर बाजार
जिलाधिकारी कुमार रवि ने उक्त आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/थानाध्यक्ष को दिया है। बता दें कि पटना राज्य का चौथा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जिला है। यहां कुल पटना में 28 एक्टिव कोरोना वायरस के केस हैं। वहीं, सबसे ज्यादा मुंगेर में 63, बक्सर में 37 और रोहतास जिले में 31 एक्टिव केस हैं।
राज्य के 32 जिलों में संक्रमण के कुल 324 एक्टिव केस हैं जबकि 218 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य भर में कुल 29841 कोरोना टेस्ट किए गए और फिलहाल 307 क्वारंटाइन केंद्रों में लोगों को रखा गया है।