Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. गजब 'शराबबंदी' है, बिहार में सरकारी दफ्तर से मिलीं शराब 135 बोतलें, 7 लोग गिरफ्तार

गजब 'शराबबंदी' है, बिहार में सरकारी दफ्तर से मिलीं शराब 135 बोतलें, 7 लोग गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सरकारी दफ्तर से शराब की बोतलें बरामद की गईं। बोतलों को बोरियों में बंद करके परिसर के एक कोने में रखा गया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: September 18, 2024 14:50 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में सालों से शराबबंदी है, लेकिन फिर भी लोग धड़ल्ले से पी रहे हैं। मुजफ्फरपुर जिले के पारू इलाके में एक सरकारी दफ्तर के परिसर से शराब की बोतलें बरामद की गईं। बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने शराब की 135 बोतलें बरामद की। 

महिला मुखिया के पति गिरफ्तार

अधिकारियों ने इस मामले में चिंतामनपुर पंचायत की महिला मुखिया के पति मोती राम और छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। मद्य, निषेध एवं उत्पाद शुल्क विभाग के निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया, "गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर के पारू क्षेत्र के फंदा गांव में एक सरकारी भवन के परिसर में सोमवार रात्रि छापेमारी कर विदेशी शराब की 135 बोतलें बरामद कीं। उन्होंने बताया कि बोतलों को बोरियों में बंद करके परिसर के एक कोने में रखा गया था। सभी 135 बोतलें जब्त कर लिए गए हैं। 

बिहार में 2016 से लागू है शराबबंदी

निरीक्षक ने बताया यह परिसर पंचायत विभाग से संबंधित गतिविधियों के लिए था और महिला मुखिया भवन की प्रभारी हैं। बाद में जांच के दौरान मुखिया के पति और गांव के छह अन्य लोगों को राज्य निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 में निषेध कानून लागू किया गया था, जिसमें शराब के निर्माण, बिक्री या सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया था। 

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: 1 रुपये ज्यादा फीस वसूलने पर अस्पातल के कर्मचारी की गई नौकरी, विधायक जी ने पकड़ी चोरी

रवनीत बिट्टू के बयान पर मचा बवाल, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने हिरासत में लिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement