Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. थाने में कराई मजदूरी, फिर पैसे के बदले दी शराब की बोतलें... शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा

थाने में कराई मजदूरी, फिर पैसे के बदले दी शराब की बोतलें... शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का गजब कारनामा

शराबबंदी वाले बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक मजदूर तौलिये से छिपाकर रखी गईं शराब की बोतलें दिखाता नजर आ रहा है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें बोतलें किसने दी हैं, उसने दावा किया कि वैशाली के महुआ थाने के कर्मियों ने उन्हें मजदूरी के रूप में शराब दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 16, 2023 6:43 IST, Updated : Mar 16, 2023 6:43 IST
liquor bottles
Image Source : FILE PHOTO शराब की बोतलें

पटना: शराबबंदी वाले राज्य बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यहां के वैशाली जिले में मजदूर को मजदूरी के तौर पर शराब की बोतलें दी गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक मजदूर तौलिये से छिपाकर रखी गईं शराब की बोतलें दिखाता नजर आ रहा है। यह पूछे जाने पर कि उन्हें बोतलें किसने दी हैं, उसने दावा किया कि वैशाली के महुआ थाने के कर्मियों ने उन्हें मजदूरी के रूप में शराब दी है।

शराब ले जाने की खुली छूट?

यह तस्वीर और आरोप वाकई बेहद संगीन हैं क्योंकि जिस पुलिस पर बिहार में शराबबंदी को लागू कराने की अहम जिम्मेदारी है, उन पर आरोप लग रहा है कि वह थाने में मजदूरी के बदले मजदूरों को शराब की बोतल दे रहे थे। या कहें कि शराब ले जाने की खुली छूट देते दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना 21 जनवरी की है जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मजदूर ने दावा किया कि उसे और अन्य मजदूरों को पुलिस ने जब्त शराब की बोतलों को नष्ट करने के लिए बुलाया था। बोतलों को नष्ट करने के बाद उन्होंने उसे दो बोतलें मजदूरी के तौर पर दी।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वैशाली SP मनीष ने वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया है। स्थानीय महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि वायरल वीडियो  जिस महुआ थाने का बताया जा रहा है, उसके थानेदार से जवाब-तलब किया गया है।

महुआ थाने के SHO प्रभात रंजन सक्सेना से संपर्क करने पर उन्होंने कहा, "हमने पिछले 15 दिनों से जब्त शराब की बोतलों को नष्ट नहीं किया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को नष्ट किया जा रहा है और पूरी कार्रवाई कैमरे में कैद है। यह शराब की खेप को नष्ट करने की एक नियमित प्रक्रिया है। वीडियो पुराना है, लेकिन यह प्रशासनिक चूक का स्पष्ट संकेत है।"

यह भी पढ़ें-

सक्सेना ने कहा, "इस बात की भी संभावना है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर जिला प्रशासन के खिलाफ साजिश रचने के लिए वीडियो बनाया है। हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement