लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार में विपक्षी दलों की 23 जून को बैठक होने वाली है। इस बाबत अलग-अलग विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा बिहार में लगने लगा है। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी भी पटना पहुंच चुके हैं। जीतनराम मांझी ने यहा कहा कि विपक्ष को समझना चाहिए की प्रधानमंत्री के पद के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं है। विपक्ष में कई लोग प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। हम एनडीए में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 में होने वाले चुनाव सब एनडीए से ही लड़ेंगे।
पटना पहुंच रहे नेता
बता दें कि नीतीश कुमार द्वारा लगातार विपक्षी दलों को एक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज पटना पहुंच चुकी हैं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान पटना पहुंच रहे हैं। बता दें कि इस विपक्षी महाबैठक में अन्य विपक्षी दलों के कई और नेता शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उम्मीद है कि शुक्रवार को पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी। उन्होंने कहा कि देश को आपदा से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराना होगा।
बैठक में कई नेता होंगे शामिल
विपक्षी दलों की इस महाबैठक में 23 जून को राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, डी राजा, सीताराम येचुरी, दीपांकन भट्टाचार्या इत्यादि शामिल होंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 23 जून को पटना में होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार के अध्यादेश का मामला भी उठाएंगे। इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस अगर केजरीवाल का समर्थन नहीं करती है तो आशंका जताई जा रही है कि अरविंद केजरीवाल मीटिंग से वॉकआउट कर सकते हैं।