Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में शराब तस्करी का नया तरीका, अचानक गैस टैंकर से निकलने लगी बोतलें

बिहार में शराब तस्करी का नया तरीका, अचानक गैस टैंकर से निकलने लगी बोतलें

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नही ले रही है। तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। एम्बुलेंस,ट्रक ,ट्रैक्टर के बाद अब टैंकर के अंदर छुपाकर शराब की खेप लाई जा रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 06, 2024 18:55 IST
 गैस टैंकर से निकलने लगी बोतलें- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गैस टैंकर से निकलने लगी बोतलें

मुजफ्फरपुरः बिहार में तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए हैरान कर देने वाला तरीका ढूढ़ लिया है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर अब गैस टैंकर से शराब की तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां पर एक करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। बखरी चौक से पुलिस ने शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। यह अवैध शराब छठ पूजा में खपाने के लिए मंगाई गई थी।

टैंकर के अंदर छुपाकर हो रही थी शराब की सप्लाई

जानकारी के अनुसार, शराब के तस्कर पुलिस से बचने के लिए एम्बुलेंस, ट्रक, ट्रैक्टर के बाद अब गैस टैंकर के अंदर छुपाकर शराब की खेप सप्लाई कर रहे हैं। ताकि किसी को शक नहीं हो। अहियापुर थाना क्षेत्र के  बखरी चौक के निकट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नागालैंड नंबर की गैस टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी है। टैंकर में गैस की जगह उसके गुप्त तहखाने में शराब की कार्टन छिपाई गई थी।

एक करोड़ रुपये की है शराब

जब्त की गई शराब की कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए आंकी गई है। मौके से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्करों ने शराब धंधे से जुड़े कई अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले को लेकर एसडीपीओ नगर टू विनीता  सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना पर करवाई की गई है। डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि पर्व त्योहार के दौरान शराब तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।

हरियाणा-पंजाब के रहने वाले हैं आरोपी

इसी क्रम में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि टैंकर से शराब मंगवाई गई है। एक टीम गठित कर बखरी चौक के पास छापेमारी की गई। भारत पेट्रोलियम तेल टैंकर से भारी मात्रा में शराब सीज किया गया है। मौके से चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पंजाब और हरियाणा से है। हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बिहार में जहरीलों शराब से मौत की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।

रिपोर्ट- संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement