Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. छठ पूजा के लिए पटना में गंगा घाट पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार-जेपी नड्डा, लालू यादव भी तेजस्वी के साथ मौजूद

छठ पूजा के लिए पटना में गंगा घाट पर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार-जेपी नड्डा, लालू यादव भी तेजस्वी के साथ मौजूद

बिहार में छठ पूजा के अवसर पर लालू यादव का परिवार भी गंगा घाट पर मौजूद है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी जेपी नड्डा के साथ गंगा घाट पर हैं।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 07, 2024 16:30 IST, Updated : Nov 07, 2024 19:13 IST
पटना गंगा घाट पर सीएम नीतीश और लालू यादव
Image Source : PTI पटना गंगा घाट पर सीएम नीतीश और लालू यादव

टना: बिहार में छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस मौके पर पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा छठ पूजा के लिए पटना के गंगा घाट पहुंचे। नीतीश कुमार ने पटना में छठ पूजा की रस्में निभाईं। सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा ने लोगों को छठ पूजा की बधाई दी है।

लालू यादव भी अपने बच्चों के साथ मौजूद

वहीं, आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके बेटे और तेजस्वी यादव भी छठपूजा के लिए पटना के गंगा घाट पर पहुंचे हैं। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम राज्य और देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हैं। बड़ी संख्या में लोग आए हैं। हम छठी मैया से प्रार्थना करेंगे कि शांति बनी रहे, बिहार आगे बढ़ता रहे, सबके जीवन में सुख-शांति बनी रहे और बिहार और देश आगे बढ़े। अब यह छठ पूजा कई राज्यों में मनाई जा रही है, देश के बाहर भी जो लोग छठ पूजा मना रहे हैं, उन्हें हमारी शुभकामनाएं। 

लालू यादव ने कही ये बात

राजद प्रमुख लालू यादव ने छठ पूजा पर कहा कि हम भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। डूबते सूर्य की पूजा की जाती है। लाखों लोग इसे मनाने के लिए गंगा घाट के किनारे आते हैं। वहीं, सांसद मीसा भारती ने कहा कि बिहार के सभी लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं। जहां तक उपचुनाव की बात है तो जनता महंगाई, बेरोगजारी से त्रस्त हैं। पूरी उम्मीद है कि INDIA गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की जीत हासिल होगी।

नित्यानंद राय ने दिया डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य

वहीं, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ माता और भगवान सूर्य से प्रार्थना कर कहा कि सभी का कल्याण करें। सभी का जीवन खुशमय रखें। छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जो कि समाज के सभी भेदभाव को मिटाता है। भारत की धरती सनातन की पूरे दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम् का संदेश दिया। नित्यानंद राय ने एक और बड़ा बयान देते हुए कहा है किभारत की धरती सनातन की धरती है। संस्कार और संस्कृति में विश्वास करने वाली की धरती है  और सभी लोगों में सद्भावनाओं की धरती है। वहीं, छठ पूजा के तीसरे दिन लोग पवित्र स्नान करने और संध्या पूजा करने के लिए श्रद्धालु पटना कॉलेज घाट पहुंचे। यहां पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement