Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Video: राहुल गांधी से बोले लालू यादव- आप शादी करिए, हम लोग बारात चलेंगे...

Video: राहुल गांधी से बोले लालू यादव- आप शादी करिए, हम लोग बारात चलेंगे...

आज पटना में विपक्ष की बैठक के बाद लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की शादी पर कुछ ऐसी बात कही कि सभी लोग ठहाके लगाने लगे। लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए। अभी समय नहीं बीता है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Jun 23, 2023 18:24 IST, Updated : Jun 23, 2023 18:25 IST
lalu yadav and rahul gandhi
Image Source : ANI/FILE PHOTO लालू यादव ने राहुल की शादी पर चुटकी ली

पटना: आज पटना में विपक्ष की बैठक के बाद जब सभी नेताओं ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो लालू यादव इस दौरान अपने ही अंदाज में दिखे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की शादी पर जो कुछ कहा उसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हर कोई ठहाके लगाने लगा। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि ‘आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें।’ 

राहुल बोले- आपने कह दिया तो हो जाएगी

जब लालू ने राहुल पर चुटकी लो तो इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कहा कि आपने कह दिया, तो (शादी) हो जाएगी। विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने मीडिया से मुखातिब होने के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए उनकी तारीफ भी की। लालू ने अडाणी मामले को लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जाने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आपने लोकसभा में अच्छा काम किया।’’ 

‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए"
इतना ही नहीं इसी दौरान लालू ने राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप घूमने लगे तो दाढ़ी बढ़ा लिए, इससे नीचे मत ले जाइए।’’ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप हमारी सलाह नहीं माने, विवाह नहीं किए। अभी समय नहीं बीता है। आप शादी करिये, हम लोग बारात चलें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) बोलतीं थीं कि हमारी बात नहीं मानता, शादी करवाइए। आप शादी कर लीजिए।’’ लालू प्रसाद के इस चुटीले अंदाज पर वहां मौजूद नेता और अन्य हंसने लगे।

(इनपुट- PTI, ANI)

ये भी पढ़ें-

आंदोलनकारी पहलवानों को ट्रायल में छूट पर योगेश्वर ने उठाए सवाल, विनेश फोगाट ने बताया कुश्ती का जयचंद

विपक्ष को आम खिलाकर निकालेंगे काम! बैठक के बाद सभी नेताओं को नीतीश कुमार देंगे पेटियां 
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement