पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि वो कुशेश्वर अस्थान (एससी) और तारापुर उपचुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन का "विसर्जन" को सुनिश्चित करेंगे। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा, "मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था जिसके कारण मैं दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया लेकिन अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार के कारण मैं वापस आने में कामयाब रहा हूं। 27 अक्टूबर (अक्टूबर) को मैं कुशेश्वर अस्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करूंगा।"
नीतीश पर बोला हमला
उपचुनावों में दोनों सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के बड़े अंतर से जीतने का दावा करते हुए लालू यादव ने कहा, "मुझे पता है कि तेजस्वी दोनों जगहों पर प्रचार कर रहे हैं और (सत्तारूढ़) एनडीए को बहुत अच्छी तरह से कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मैं 'विसर्जन' सुनिश्चित करूंगा।" नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा "नीतीश कुमार का गुणगान किया गया... पीएम मोदी, बीजेपी को पता होगा... "पीएम नीतीश जैसा होना चाहिए" के नारे लगा रहे थे... उन्हें पीएम मेटीरियल के रूप में बताया जा रहा था... ऐसा अहंकार और लालच..."कांग्रेस पर भी दिया बयान
कांग्रेस से गठबंधन और हाल ही में हुई कांग्रेस की तरफ से की गई बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि गठबंधन समान विचारधारा वाले लोगों, धर्मनिरपेक्ष ताकतों से बनता है। राज्य स्तर पर भी हमने कांग्रेस, वाम और अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन किया। लालू यादव ने कहा, "क्या हमसे ज्यादा किसी ने कांग्रेस पार्टी की मदद की है, डिफेंड किया है। नेशनल लेवल पर हम लोग कांग्रेस को मानते हैं, ऑल इंडिया पार्टी है, पुरानी पार्टी है। छुटभैया सब जो है अपना नौकरी करता रहता है।"