Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lalu Yadav News: डाइनिंग हॉल में नाश्ता कर रहे थे लालू, अचानक पंखे में लग गई आग, बाल-बाल बचे

Lalu Yadav News: डाइनिंग हॉल में नाश्ता कर रहे थे लालू, अचानक पंखे में लग गई आग, बाल-बाल बचे

आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में तुरंत सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। बिजली का कनेक्शन काटकर वहां से पंखे को बाहर कर दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Written by: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : June 07, 2022 16:37 IST
Lalu Yadav Room
Image Source : IANS Lalu Yadav Room

Highlights

  • पलामू के सर्किट हाउस में लालू के कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट से लगी आग
  • घटना में कोई हताहत नहीं, शॉर्ट-सर्किट को ठीक कर लिया गया है
  • राबड़ी देवी ने फोन कर अपने पति लालू यादव से बात कर घटना की ली जानकारी

Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद पलामू दौरे के क्रम में सर्किट हाउस के जिस कमरे में ठहरे थे, उसी कमरे के पंखे में आग लग गई। हालांकि सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने जल्द ही बिजली काट दी, जिससे बड़ी घटना नहीं हुई। लालू प्रसाद को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद इन दिनों झारखंड के दौरे पर हैं। इसी दौरान वे पलामू जिले के सर्किट हाउस में ठहरे हैं।

पलामू के सर्किट हाउस में ठहरे हैं लालू

जिला के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह पलामू के सर्किट हाउस में लालू प्रसाद के कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट से आग लग गई। उस समय राजद अध्यक्ष डाइनिंग हॉल में नाश्ता कर अखबार पढ़ रहे थे। समय रहते लालू प्रसाद सुरक्षित कमरे से बाहर आ गए थे। वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

कर्मचारियों ने संभाल लिया मोर्चा
आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में तुरंत सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया। बिजली का कनेक्शन काटकर वहां से पंखे को बाहर कर दिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शॉर्ट-सर्किट को ठीक कर लिया गया है और जिस पंखे में आग लगी थी, उसे वहां से हटा दिया गया है। स्थानीय राजद नेताओं ने बताया कि इस दुर्घटना में लालू बाल-बाल बच गए, क्योंकि जहां वह नाश्ता कर रहे थे वहीं पास में ही आग लग गई थी।

राबड़ी देवी ने फोन कर ली जानकारी
आग लगने की सूचना मिलने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने फोन कर अपने पति लालू यादव से बात कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सेवादारों को भी फोन पर फटकार लगाई। बता दें कि लालू प्रसाद को 8 जून को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में पलामू स्थित विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में भी पेश होना है। लालू प्रसाद सोमवार को हेलीकॉप्टर से पलामू जिला मुख्यालय के चियांकी हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उनके स्वागत में राजद के नेताओं-कार्यकर्ताओं और लालू प्रसाद यादव के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वे बुधवार तक यहां कैंप करेंगे।

वह सोमवार को यहां पहुंचे थे और आज उनका राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दोपहर में परिसदन में मुलाकात का कार्यक्रम है। लालू बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जमानत की अपील करेंगे। अगर जमानत याचिका स्वीकार कर ली गई, तो वह बुधवार शाम पटना के लिए रवाना होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement