बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के मजबूत नेता तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी का लालू प्रसाद से मिलना और बेंगलुरु में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस से नीतीश कुमार का चले जाना, पूरी बैठक में कांग्रेस का हावी रहना और नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री रहने तक लालू के बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम नहीं बनने देना। ये कुछ ऐसी बातें हैं जिनको लेकर लालू अब नीतीश कुमार को राजनीतिक हासिये पर लाना चाह रहे हैं।
"मुलाकात के बाद नीतीश कुमार में घबराहट"
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद की बात चल रही है कि अब नीतीश कुमार को कैसे I.N.D.I.A के गठबंधन से बाहर किया जाय, उसकी तैयारी भी चल रही है। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जिस प्रकार से राहुल गांधी के संबंध में जो निर्णय सदस्यता के संबंध में दिया गया और जिस प्रकार से राहुल गांधी लालू प्रसाद से मिले और लंबी बातें हुईं, उसी वक्त से नीतीश कुमार में घबराहट है।
"नीतीश को राजनीतिक हासिए पर लाना चाहते हैं लालू"
तारकिशोर प्रसाद ने आगे कहा कि नीतीश को पता चल गया है कि लालू प्रसाद उन्हें राजनीतिक हासिए पर लाना चाहते हैं, क्योंकि लालू प्रसाद को यह भी पता है कि नीतीश कुमार जबतक मुख्यमंत्री हैं, उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं, इसलिए उन्हें राजनीतिक हासिये पर लाने के लिए लगातार राहुल गांधी और लालू प्रसाद के बीच में वार्ता भी हो रही है।
"पीएम उम्मीदवार तो छोड़िए ये संयोजक भी नहीं बन पाए"
BJP नेता प्रसाद ने कहा कि आपने देखा होगा कि बेंगलुरु में जब I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक हुई तो प्रेस कॉन्फ्रेंस से नीतीश कुमार को जाना पड़ा। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूरी बैठक के दौरान बैठक पर हावी रही। तो नीतीश कुमार को कैसे I.N.D.I.A के गठबंधन से बाहर किया जाय, उसकी तैयारी भी चल रही है। यहां तक कि संयोजक का चयन नहीं हो पाया, जबकि यह तीसरी बैठक थी, इसके बावजूद भी संयोजक का निर्णय नहीं हो पाया, प्रधानमंत्री पद के दावेदारी और संभावित उम्मीदवार का नाम तो आप छोड़ दीजिए। ये संयोजक भी नहीं बन पाए जबकि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों का गठबंधन कैसे हो इसकी शुरुआत की थी।
(रिपोर्ट- निरंजन सिंह)
ये भी पढ़ें-