पटना: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की तबीयत नासाज बनी हुई है। इस मामले पर किडनी डोनेट करने वाली लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने सोमवार को कहा, 'आज मैं आप लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गई, मगर पापा अभी भी हॉस्पिटल में हैं। उनकी तबीयत कुछ नासाज बनी हुई है। बस आप लोगों की दुआओं की शक्ति चाहिए कि पापा भी जल्द से जल्द ठीक होकर आपके बीच, आपके अधिकार की खातिर आवाज बुलंद कर सकें।'
इससे पहले 8 दिसंबर को रोहिणी का ट्वीट सामने आया था। उन्होंने कहा था, 'मेरे और पापा के लिए इतनी प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं। मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं। पापा भी ठीक हैं। आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं हैं। आप सबकी प्रार्थना काम आई है। दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं।'
रोहिणी आचार्य की जमकर हो रही तारीफ
पिता लालू यादव को किडनी देने के बाद पूरे देश में रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हो रही है। राजनीतिक दलों में पक्ष और विपक्ष के नेता भी पिता के प्रति प्यार और साहस को लेकर रोहिणी की तारीफ कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रोहिणी की तारीफ करते हुए लिखा था, "बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी। गर्व है आप पर। आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।"