Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू यादव ने अपनी गाड़ी निकाली और निकल पड़े पटना की सड़कों पर, देखिए वीडियो

लालू यादव ने अपनी गाड़ी निकाली और निकल पड़े पटना की सड़कों पर, देखिए वीडियो

लालू यादव लंबे समय से अस्वस्थ हैं और उनकी आयू भी ज्यादा है जिस वजह से वे पहले के मुकाबले कमजोर नजर आते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुधवार को अपनी गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े।

Reported by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated : November 24, 2021 14:57 IST
अपनी गाड़ी को खुद...
Image Source : INDIA TV अपनी गाड़ी को खुद चलाते हुए लालू यादव

Highlights

  • अपनी पहली गाड़ी को लेकर पटना की सड़कों पर निकले लालू यादव
  • अस्वस्थ होने के बावजूद लालू यादव खुद चला रहे थे अपनी गाड़ी
  • अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव अपने खास अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार सुबह लालू प्रसाद यादव ने अपने अंदाज में ऐसा काम किया कि फिर से सुर्खियों में आ गए। लालू यादव ने अपने आवास पर खड़ी अपनी वर्षों पुरानी पहली गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े। लालू यादव के साथ उनके कुछ सहयोगी और सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी में उनके साथ बैठे हुए थे। 

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा, "आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया, इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी ना किसी रूप में ड्राइवर ही तो है। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।"

जीप चलाने के बाद लालू यादव ने कहा, "आज मन किया तो जीप चलाये, 5000 में लिये थे। आज सुबह एक चक्कर मारा हूं। जब हम चलाते थे तो कर्पूरी ठाकुर को बिठाते थे। हम बहुत तेज चलाते थे। कर्पूरी जी कहते थे बहुत अच्छा ड्राइवर है। मतलब हिदायत देते थे कि सावधानी से चलाएं।"

लालू यादव लंबे समय से अस्वस्थ हैं और उनकी आयू भी ज्यादा है जिस वजह से वे पहले के मुकाबले कमजोर नजर आते हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बुधवार को अपनी गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement