Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू प्रसाद यादव के घर का VIDEO आया सामने, मकर संक्रांति के भोज की तैयारी करते दिखीं राबड़ी देवी और तेज प्रताप

लालू प्रसाद यादव के घर का VIDEO आया सामने, मकर संक्रांति के भोज की तैयारी करते दिखीं राबड़ी देवी और तेज प्रताप

लालू प्रसाद यादव के आवास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लालू एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और पास में ही मकर संक्राति के भोज की तैयारी हो रही है।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Rituraj Tripathi Published : Jan 14, 2025 13:57 IST, Updated : Jan 14, 2025 13:57 IST
Lalu Prasad Yadav
Image Source : INDIA TV अपने आवास पर लालू प्रसाद यादव तैयारियों का जायजा लेते दिखे

पटना: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के घर पर मकर संक्राति के भोज की जोरदार तैयारी चल रही है। इस तैयारी की खुद लालू यादव, राबड़ी और तेज प्रताप निगरानी कर रहे हैं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लालू यादव कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं और पास में ही राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद हैं।

बिहार में चूड़ा-दही भोज पॉलिटिक्स

मकर संक्रांति के मौके पर हर साल की तरह बिहार में इस बार भी चूड़ा-दही भोज पॉलिटिक्स होगी और नेताओं के घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं का जमावड़ा लगेगा। इस बहाने नेता अपने-अपने दबदबे और पार्टी की एकजुटता दिखाकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

इसी को देखते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर भी चूड़ा दही कार्यक्रम है। हालांकि इस बार चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया है। पहले लालू के यहां जब ये कार्यक्रम होता था तो उनके दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे लेकिन लालू की सेहत और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए इस बार कम लोगों को न्यौता दिया गया है।

चिराग पासवान के यहां भी जुटेंगे नेता 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पार्टी ऑफिस में भी चूड़ा दही भोज का आयोजन हो रहा है। ये आयोजन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें सीएम नीतीश कुमार जाएंगे। ऐसा होने से चिराग विपक्ष को दिखाना चाहते हैं कि एनडीए में कितनी एकजुटता है।

इसके अलावा बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी पार्टी ऑफिस में कार्यक्रम कर रहे हैं। जिसमें पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम पॉलिटिक्स में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। उसने भी सदाकत आश्रम पर महागठबंधन के नेताओं के लिए कार्यक्रम रखा है। ऐसे में साफ है कि चूड़ा-दही भोज पॉलिटिक्स के जरिए सभी नेता और पार्टियां अपनी-अपनी सियासत को चमकाने में लगी हैं, जिससे जनता के बीच शक्ति का संदेश पहुंच जाए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement