Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया, फिर भी मिली सजा', राबड़ी देवी ने एनडीए पर साधा निशाना

'लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया, फिर भी मिली सजा', राबड़ी देवी ने एनडीए पर साधा निशाना

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कोई गलती नहीं की, फिर भी उन्हें सजा मिली।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 04, 2025 06:49 am IST, Updated : Mar 04, 2025 06:49 am IST
राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : FILE राबड़ी देवी ने लालू प्रसाद यादव को लेकर दिया बयान।

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को राज्य विधान परिषद के समक्ष आरोप लगाया कि उनके पति एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कोई गलत काम नहीं किया इसके उन्हें बावजूद सजा मिली। उच्च सदन में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने प्रवर्तन निदेशालय (EC), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग की तरफ से हर दूसरे दिन नोटिस मिलने की भी शिकायत की। सदन के भीतर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) नीरज कुमार की ओर रुख करते हुए कहा, ‘‘आपको लालू जी पर निशाना साधना और उन्हें जेल में रहने के दौरान दिए गए कैदी नंबर से बुलाना बहुत पसंद है। लालू जी को बिना कुछ गलत किए सजा मिली।’’ 

बिना किसी डर के बिहार में रह रहे हैं

राबड़ी देवी ने जद(यू) नेता पर यह टिप्पणी करते हुए भी कटाक्ष किया, ‘‘आप लोग ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के डर में जीते हैं। हमें देखिए, हमें हर दूसरे दिन इन एजेंसियों द्वारा नोटिस दिए जाते हैं। लेकिन हम बिना किसी डर के बिहार में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा बिहार में राजद के कार्यकाल को लगातार निशाना बनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। 

राजद के कार्यकाल की बात करता है सत्तापक्ष

राबड़ी देवी ने आगे कहा, ‘‘सत्तारूढ़ पक्ष को राजद के 15 साल के कार्यकाल के बारे में बात करने की आदत हो गई है, जिसे बिहार के लोग अब याद नहीं करते हैं। जब उन दिनों की बात करते हैं, तो आप इस बात को क्यों छिपाते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार बिहार को कोई आर्थिक सहायता नहीं कर रही थी फिर भी हमने सड़कें बनाने और गरीब बच्चों को स्कूली शिक्षा उपलब्ध कराने की कोशिश की।’’ 

लालू प्रसाद यादव पर घोटाले का मामला

बता दें कि चारा घोटाले में आरोपपत्र दाखिल होने के कारण राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 1997 में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा और अपनी पत्नी को कमान सौंपनी पड़ी थी। लालू प्रसाद को 2013 में चारा घोटाले के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और उसके बाद से उन्हें कई अन्य मामलों में दोषी ठहराया गया है। रेल मंत्री रहने के दौरान राजद प्रमुख के कार्यकाल में ‘‘जमीन के बदले नौकरी’’ तथा होटल घोटाला मामले में वह और उनके परिवार के अन्य सदस्य वर्तमान में ईडी के रडार पर हैं। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

अंसल ग्रुप मामले में सीएम योगी ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बहन का रिश्ता तय करने आया था शख्स, घर में घुसकर बदमाश ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement