Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Lalu Prasad Yadav: लालू यादव ने पासपोर्ट के लिए CBI कोर्ट से लगाई गुहार, इलाज के लिए जा सकते हैं सिंगापुर

Lalu Prasad Yadav: लालू यादव ने पासपोर्ट के लिए CBI कोर्ट से लगाई गुहार, इलाज के लिए जा सकते हैं सिंगापुर

Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसे लेकर लालू प्रसाद यादव की ओर से आवेदन दाखिल किया है। उनकी अर्जी सीबीआई कोर्ट ने स्वीकार कर ली है।

Edited By: Malaika Imam
Published : Sep 13, 2022 20:14 IST, Updated : Sep 13, 2022 20:21 IST
Lalu Prasad Yadav
Image Source : PTI Lalu Prasad Yadav

Highlights

  • लालू यादव के अधिवक्ता ने आवेदन दाखिल किया
  • अदालत की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते
  • मामले में आगामी 16 सितंबर को होगी सुनवाई

Lalu Prasad Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रांची की सीबीआई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दो महीने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी है। वह इलाज के लिए देश के बाहर जाना चाहते हैं। लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसे लेकर लालू प्रसाद यादव की ओर से आवेदन दाखिल किया है। उनकी अर्जी सीबीआई कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। इस मामले में आगामी 16 सितंबर को सुनवाई होगा। 

कुछ महीने पहले उन्हें हाई कोर्ट ने जमानत दी है

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चार अलग-अलग मुकदमों में सीबीआई कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई है। कुछ महीने पहले उन्हें हाई कोर्ट ने जमानत दी है। जमानत की शर्तों के अनुसार, वह अदालत की इजाजत के बिना देश नहीं छोड़ सकते। अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू प्रसाद के आवेदन पर सीबीआई की ओर से पक्ष रखा जाएगा। उसके बाद न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा।

इजाजत मिलने पर वह 20 सितंबर तक जा सकते हैं

सूत्रों के अनुसार, 24 सितंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उन्होंने अपने इलाज के लिए अप्वाइंटमेंट लिया है। अदालत से इजाजत मिलने पर वह 20 सितंबर तक जा सकते हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी भी सिंगापुर में रहती है। लालू प्रसाद यादव किडनी की गंभीर बीमारी से भी जूझ रहे हैं। दो महीने पहले जब उन्हें रांची के रिम्स से एम्स दिल्ली शिफ्ट किया गया था, तब डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। 

RJD Chief Lalu Prasad Yadav with family members after being discharged from AIIMS hospital in New De

Image Source : PTI
RJD Chief Lalu Prasad Yadav with family members after being discharged from AIIMS hospital in New Delhi

किडनी का मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा काम कर रहा था

लालू यादव से डोनर तैयार करने के लिए भी कहा गया था। उनकी किडनी का मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा काम कर रहा था। डॉक्टर के मुताबिक, किडनी का जो क्रिएटिनिन लेवल एक से नीचे रहना चाहिए, लेकिन लालू प्रसाद यादव के शरीर में 5 से ज्यादा हो गया था। हालांकि, एम्स में लगभग एक महीने के इलाज के बाद उसे नियंत्रित किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement