Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव : कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव : कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी। पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर थी।

Edited By: Niraj Kumar
Published on: November 17, 2022 23:47 IST
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई/फाइल फोटो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

मुजफ्फरपुर (बिहार):  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर तक 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। 

पांच दिसंबर को होगी वोटिंग

उम्मीदवार 21 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं और मतदान पांच दिसंबर को होगा तथा वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी कुढ़नी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक अनिल कुमार सहनी करते थे। धोखाधड़ी के एक मामले में सहनी को दोषी ठहराया गया था और तीन साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद विधानसभा से उन्हें अयोग्य ठहराए जाने के बाद कुढ़नी सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया। 

मनोज कुशवाहा जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार

इस सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के मनोज कुशवाहा सत्ताधारी महागठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केदार प्रसाद गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है । 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के गुप्ता राजद के सहनी से केवल 700 से अधिक मतों से हार गए थे। इस बार राजद ने यह सीट सहयोगी जदयू के लिए छोड़ दी है। 

मुकेश सहनी की पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरी

राज्य में भाजपा को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) का समर्थन प्राप्त है। इस बीच, दो छोटे दल पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकास इंसान पार्टी (वीआईपी) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी भाजपा और जदयू के खिलाफ मैदान में उतरे हैं। वीआईपी ने जहां नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है वहीं, एआईएमआईएम ने ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के पूर्व सदस्य मोहम्मद गुलाम मुर्तजा को प्रत्याशी बनाया है। 

इनपुट-भाषा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement