Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. खजाने की चाहत: तंत्र-मंत्र के झांसे में था परिवार, बुजुर्ग को जलाकर मार डाला, ग्रामीणों ने खंभे से मृतक की बेटी को बांधा

खजाने की चाहत: तंत्र-मंत्र के झांसे में था परिवार, बुजुर्ग को जलाकर मार डाला, ग्रामीणों ने खंभे से मृतक की बेटी को बांधा

मृतक के परिवार वाले एक तांत्रिक के चक्कर में फंस गए थे। तांत्रिक ने परिवार के लोगों को कलीमुद्दीन के पास खजाना होने की जानकारी दी थी जिसके बाद से परिवार के सदस्य कलीमुद्दीन पर खजाना निकालने का दबाव बना रहे थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: August 16, 2023 11:27 IST
ग्रामीणों ने बांस के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ग्रामीणों ने बांस के खंभे से मृतक की बेटी को बांधा

बिहार के किशनगंज जिले में छिपे खजाने की चाहत में परिवार वालों द्वारा वृद्ध की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं साक्ष्य छिपाने की नियत से वृद्ध के चेहरे को भी जला दिया गया। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत स्थित दुलाली गांव में सनसनी फैल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को रस्सी की सहायता से पेड़ से बांध दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

खजाना निकालने का दबाव बना रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार वाले एक तांत्रिक के चक्कर में फंस गए थे। तांत्रिक ने परिवार के लोगों को कलीमुद्दीन के पास खजाना होने की जानकारी दी थी जिसके बाद से परिवार के सदस्य कलीमुद्दीन पर खजाना निकालने का दबाव बना रहे थे। लेकिन कलीमुद्दीन ने खजाना के संबंध में कोई भी जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया था। खजाने के चक्कर में पड़ कर परिवार के लोगों की स्थिति विक्षिप्त जैसी हो गई थी। इसी क्रम में मृतक के बेटे और बेटी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कलीमुद्दीन की हत्या कर दी।

तांत्रिक को गिरफ्तार करने की मांग
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 62 वर्षीय कलीमुद्दीन उर्फ कलुआ मुल्ला के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस पुरे मामले के तफ्तीश में जुटी हुई है। घटना के बाद चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म हो चुका है। स्थानीय नागरिक ऐसे तांत्रिक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

(रिपोर्ट- अब्दुल करीम)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement