Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. क्या खान सर भी चुनाव लड़ेंगे? खुद कर दिया बड़ा खुलासा, बीमार होने के बाद पहली बार आए सामने

क्या खान सर भी चुनाव लड़ेंगे? खुद कर दिया बड़ा खुलासा, बीमार होने के बाद पहली बार आए सामने

पटना के बहुचर्चित शिक्षक खान सर ने छात्रों के प्रदर्शन के दौरान बीमार होने के बाद पहला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत पिछले डेढ़ महीने से खराब चल रही थी, जिस वजह से वह बीमार हो गए।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 16, 2024 18:10 IST, Updated : Dec 16, 2024 18:45 IST
खान सर ने छात्रों के प्रदर्शन पर दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : ANI खान सर ने छात्रों के प्रदर्शन पर दिया बयान।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में BPSC के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में पटना के बहुचर्चित शिक्षक खान सर भी शामिल हुए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। वहीं अब तबीयत खराब होने के बाद खान सर ने बयान दिया है। खान सर ने कहा है कि छात्रों के प्रदर्शन की वजह से मैं वहां पर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी।

डेढ़ महीने से बीमार थे खान सर

पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, 'पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। मैं कोचिंग ही पढ़ा के निकला तब तक छात्रों के प्रदर्शन का पता चला। छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया। मैंने सोचा कि अगर मैं भी इन्हें छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी, इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।'

नॉर्मलाइजेशन पर बोले खान सर

वहीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में 'नॉर्मलाइजेशन' पर खान सर न कहा, 'नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है, जब परीक्षा एक दिन आयोजित नहीं की जा सकती या छात्रों की संख्या बहुत अधिक होती है। विभिन्न क्षेत्रों में, यदि छात्रों को अलग-अलग प्रश्न दिए जा रहे हैं, उदाहरण के लिए बिहार, भागलपुर, बक्सर और शिवगंज में, तो आप 3 अलग-अलग क्षेत्रों को अलग-अलग प्रश्न दे रहे हैं। इससे क्या होता है, यदि आप मुझे ये 3 अलग-अलग प्रश्न पत्र देते हैं। मुझे अलग अंक मिलेगा और मुझे सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान अंक नहीं मिलेंगे। यह विशेष फॉर्मूला केवल गणित पर लागू किया जा सकता है, लेकिन यह सामान्य अध्ययन पर लागू नहीं होगा। छात्रों के साथ यह भेदभाव नहीं होना चाहिए।'

चुनाव लड़ने पर दिया बयान

वहीं प्रदर्शन के बाद और अधिक चर्चा में आने के बाद खान सर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मैं क्लियर कर देना चाहता हूं। 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी लोगों ने दिमाग खराब कर दिया था पूछ-पूछ कर, मैं मना करता रह गया। मुझे पढ़ाने से फुर्सत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जल्दी से 2025 का चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव) खत्म हो, जवाब देते-देते थक गया हूं मैं, पढ़ाने से फुर्सत नहीं है मुझे।'

यह भी पढ़ें- 

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ योगी सरकार सख्त, 1250 केस दर्ज; 5 करोड़ 20 लाख का लगा जुर्माना

Video: 'जब संभल में जिंदा जला दिए गए 184 हिंदू', CM योगी बोले- शर्म नहीं आती इन लोगों को?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement