Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. खान सर की सरकार को चेतावनी, 'दोबारा BPSC परीक्षा कराएं, अन्यथा छात्रों का गुस्सा झेल नहीं पाएंगे'

खान सर की सरकार को चेतावनी, 'दोबारा BPSC परीक्षा कराएं, अन्यथा छात्रों का गुस्सा झेल नहीं पाएंगे'

खान सर ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग की है। पटना में छात्रों के साथ प्रदर्शन में शामिल खान सर ने कहा कि कोर्ट में छात्रों की जीत होने वाली है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 19, 2025 7:29 IST, Updated : Feb 19, 2025 7:46 IST
खान सर
Image Source : ANI खान सर

पटनाः खान सर के नाम से मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के सैकड़ों उम्मीदवारों के साथ मंगलवार को पटना में विरोध मार्च निकाला और 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) की प्रारंभिक परीक्षा की फिर से परीक्षा कराने की मांग की। छात्र 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा की फिर से परीक्षा कराने और परीक्षा में कथित अनियमितताओं की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं। 

खान सर ने सरकार को दी चेतावनी

खान सर ने बिहार सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि सारी चीजें अपने हिसाब से चलें तो उन्हें तुरंत दोबारा परीक्षा का आदेश देना चाहिए। अन्यथा, वे (सरकार) नाराज उम्मीदवारों का गुस्सा झेल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी और मैं सभी उम्मीदवारों से यह वादा करता हूं...''।  खान सर ने कहा कि हमारी मांगें सीएम तक पहुंच गई हैं और हम जीत के बहुत करीब हैं। दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी... यह हमारा विरोध 2.0 है और हम किसी भी राजनेता को हमारे विरोध में शामिल नहीं होने देंगे। मैंने सैकड़ों उम्मीदवारों के लिए कोर्ट में पैरवी करने का फैसला किया है। मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। 

खान सर बोले- दोबारा परीक्षा से कुछ कम नहीं

प्रदर्शनकारियों के साथ विरोध मार्च करते हुए खान सर ने कहा कि हमारी केवल एक मांग है - फिर से परीक्षा। इससे कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं होगा। समाचार एजेंसी  एएनआई से बात करते हुए खान सर ने कहा, "हमारे पास सबूत हैं कि संयुक्त सचिव कुंदन कुमार के निर्देश पर प्रश्नपत्र बदले गए थे, खासकर खगड़िया और भागलपुर में। नवादा और गया में कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी हो गए। कोई भी हमें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहा है। हम अधिकारियों से हमारी मांगों को सुनने का अनुरोध करते हैं। हम फिर से परीक्षा चाहते हैं। अगर नेता हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं, तो उन्हें अपने विधायकों और सांसदों के साथ आना चाहिए।

खान सर का दावा कोर्ट में जीतेंगे छात्र

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीति में शामिल होने के इच्छुक हैं, तो उन्होंने कहा, "अगर दोबारा परीक्षा की मांग करना राजनीति है, तो यह राजनीति है। हम केवल दोबारा परीक्षा की मांग करते हैं। मैं दोबारा परीक्षा होने तक छात्रों के साथ रहूंगा। हमने हाई कोर्ट में सारे सबूत पेश कर दिए हैं। छात्र जीतने वाले हैं।

कई महीने से छात्र कर रहे हैं प्रदर्शन

बता दें कि बिहार के विभिन्न केंद्रों पर BPSC परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों के उपस्थित होने और प्रक्रिया की अखंडता पर चिंता जताने के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जिसमें आरोप लगाया गया कि प्रश्नपत्र लीक हो गए थे। बाद में 13 दिसंबर, 2024 को परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। तब से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, बड़ी संख्या में छात्र मार्च कर रहे हैं और परीक्षा रद्द करने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। 

इनपुट- एएनआई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement