Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. प्रदर्शन के बीच खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; सामने आई तस्वीर

प्रदर्शन के बीच खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; सामने आई तस्वीर

पटना के खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Published : Dec 07, 2024 19:37 IST, Updated : Dec 07, 2024 20:09 IST
खान सर अस्पताल में भर्ती।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV खान सर अस्पताल में भर्ती।

पटना के बहुचर्चित खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि छात्रों के समर्थन में वह कल से ही प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच डिहाइड्रेशन और फीवर की शिकायत के बाद खान सर को पटना के प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल में भर्ती हुए खान सर का फोटो वायरल हो रहा है। पटना में कल BPSC छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें खान सर भी शामिल हुए थे। प्रदर्शन के दौरान ही खान सर की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खत्म हुआ बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना

बता दें कि बिहार के पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स का धरना अब खत्म हो चुका है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने साफ कर दिया है कि इस वर्ष परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इस बीच खान सर की गिरफ्तारी के बारे में भी सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं। बिहार पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है। बिहार पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह (खान सर) बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ऑफिस के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी मर्जी से पुलिस स्टेशन आए थे। 

हॉस्पिटल में एडमिट हुए खान सर।

Image Source : INDIA TV
हॉस्पिटल में एडमिट हुए खान सर।

खान सर को नहीं किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग थाने आए थे। एसडीपीओ ने कहा, "खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने गर्दनीबाग थाने से अनुरोध किया कि उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास उनके वाहन तक छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया, जहां उनकी अपनी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।"

यह भी पढ़ें-

PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर मिला मैसेज

BSP नेता को पार्टी से निकालने पर मायावती ने दिया बयान, बोलीं- 'जहां चाहें वहां करें रिश्ता'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement