Monday, March 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कटिहारः आदिवासी युवक की पिटाई मामले में बड़ा एक्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

कटिहारः आदिवासी युवक की पिटाई मामले में बड़ा एक्शन, दोषी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बिहार पुलिस की अमानवीयता एक बार फिर उजागर हुई है। ताजा मामला कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 27, 2025 12:50 IST, Updated : Feb 27, 2025 12:59 IST
युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा
Image Source : INDIA TV युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस की बर्बरता का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन हुआ है।

युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन

कटिहार के पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। केदार प्रसाद यादव और महिला सिपाही प्रीति कुमारी को निलंबित किया गया है। इनके अलावा गृहरक्षक सिकंदर राय, राजकिशोर महती को एक साल के लिए कार्य से वंचित कर दिया गया है। साथ ही प्राइवेट चालक बमबम कुमार बेबी कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

DIG के निर्देश पर FIR दर्ज 

पूर्णिया प्रक्षेत्र के DIG प्रमोद कुमार मंडल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सामाजिक संगठनों ने जताई नाराजगी

हालांकि, FIR और निलंबन के बावजूद स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। वे दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या अगला कदम उठाता है।

गश्ती के दौरान पुलिस ने युवक को बर्बरता से पीटा

मामला कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र का है। जहां गश्ती पर निकली पुलिस ने एक आदिवासी युवक को पकड़ लिया और बिना किसी कारण सरेआम लाठी-डंडों से पीटने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने युवक को सड़क पर लिटाया और उसे निर्दयता से पीटना शुरू कर दिया। वह दया की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने कोई अपराध नहीं किया था, लेकिन फिर भी पुलिस ने उसे सजा देने जैसी बर्बरता दिखाई।

यहां देखें पिटाई का वीडियो

वीडियो वायरल, पुलिस की बर्बरता उजागर

इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी आदिवासी युवक को जमीन पर लिटाकर लगातार पीट रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस के इस क्रूर व्यवहार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश फैल गया है।

रिपोर्ट- निरंजन सिंह, कटिहार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement