Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत

बिहार में पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत

सभी श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी एक बालक के डूबने की खबर सुनते ही डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए वहां उपस्थित बाकी लोग भी गंगा में कूद पड़े। देखते ही देखते 6 लोग डूब गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: July 10, 2023 15:16 IST
डूबने से चार बच्चों की मौत- India TV Hindi
डूबने से चार बच्चों की मौत

बिहार के कटिहार में पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हो गया। जिले के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर सावन के पहले सोमवार को लेकर हजारों श्रद्धालु काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक, कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव से सभी लोग गंगा स्नान के लिए काढ़ागोला घाट पर आए थे।

बचाने के लिए गंगा में कूद पड़े युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी श्रद्धालु गंगा में स्नान कर रहे थे, तभी एक बालक के डूबने की खबर सुनते ही डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए वहां उपस्थित बाकी लोग भी गंगा में कूद पड़े। देखते ही देखते 6 लोग डूब गए। मौके पर मौजूद नाविकों द्वारा 2 युवकों को बचा लिया गया, जबकि 4 बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। 

डूबने से चार बच्चों की मौत

Image Source : INDIATV
डूबने से चार बच्चों की मौत

डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी लड़कों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी में इलाज के लिए पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में तरुण दास का पुत्र शिवम कुमार (15 वर्ष), रतन दास का पुत्र मोहन कुमार (18 वर्ष), संजय दास का 14 वर्षीय पुत्र हर्ष कुमार और 16 साल का पप्पू कुमार शामिल है। सभी कोढ़ा प्रखंड के एक ही गांव खेरिया के रहने वाले थे। शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

घटना के बाद इलाके में मातम पसरा 

घटना के बाद बरारी सीओ ललन कुमार मंडल मौके पर पहुंचे। मामले के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। यह घटना सोमवार की सुबह 7:30-8:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि जल भरने के दौरान बच्चे गहरे पानी में डूब गए, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

  - निरंजन सिंह की रिपोर्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement