बिहार के कैमूर जिले में बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई। शादी से पहले परिवार में मातम पसर गया है। कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोकरम गांव के विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए डेरवा गए हुए थे। शादी का कार्ड बांटकर वह वापस घर की तरफ लौट रहे थे तभी खजुरा गांव के पास अचानक नीलगाय ने उछलते हुए उनकी बाइक के ऊपर छलांग लगा दी। इसके बाद विजय शंकर वहीं पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और निजी वाहन से उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मातम में बदली शादी की खुशियां
मृतक के पुत्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, मेरी बहन का शादी का कार्ड लेकर पिताजी कुदरा थाना क्षेत्र के डेरवा में बांटने के लिए गए हुए थे। उधर से वापस लौटने के दौरान खजुरा के पास अचानक नीलगाय खेतों से दौड़ते हुए उनकी बाइक के ऊपर कूद गई, जिससे वह घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
विजय शंकर के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
(रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल)
यह भी पढ़ें-
चलती ट्रेन में नई-नवेली दुल्हन से 4 लफंगे कर रहे थे छेड़छाड़, पति ने रोका तो बेल्ट से पीटा