Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या-क्या आरोप लगाए

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या-क्या आरोप लगाए

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नीतीश कुमार पर जमकर कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है और जंगल राज की वापसी हो गई है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 03, 2023 17:03 IST
जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई/फाइल जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।  जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में जंगल राज की वापसी हो गई है, कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है। नड्डा ने वैशाली  के पेरू हाई स्कूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही। 

उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया, जनादेश का अपमान किया। नड्डा ने कहा-'नीतीश जी ने जो भी फैसला किया वो उनको मुबारक वे जाने कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बिहार की जनता के जनादेश का निरादर किया है, अपमान किया है और उन्होंने बिहार की जनता को धोखा दिया है। प्रजातांत्रिक तरीके से इसका जवाब दिया जाएगा।'

जेपी नड्डा ने संबोधान में केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और विपक्ष पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे थे कि देश का प्रधानमंत्री लाल किले से शौचालय की बात कर रहा है। कांग्रेसी इसलिए मजाक उड़ा रहे थे क्योंकि उन्होंने गरीबी देखी ही नहीं थी। आज 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर नरेंद्र मोदी ने दिया है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement