Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग, मांझी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग, मांझी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 10, 2020 19:06 IST
Jitan Ram Manjhi writes to President Ram Nath Kovind demands conferring Bharat Ratna on late Ram Vil
Image Source : PTI Jitan Ram Manjhi writes to President Ram Nath Kovind demands conferring Bharat Ratna on late Ram Vilas Paswan

पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को दलित नेता रामविलास पासवान को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे एक पत्र में मांझी ने नयी दिल्ली स्थित पासवान के 12, जनपथ वाले बंगले को एक स्मारक में तब्दील करने का भी अनुरोध किया। लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पासवान इस बंगले में करीब 31 वर्षों तक रहे। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। पासवान के छोटे भाई और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने भी अलग से यह मांग की कि दिवंगत नेता को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाए। 

गया के अपने चुनाव संबंधी कार्यक्रमों को छोड़कर पासवान को श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे मांझी ने संवाददाताओं से कहा कि वह पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ियां को भी उनके बारे में बताया जा सके। प्रेम कुमार ने ट्वीट किया, '' मैं दलितों और समाज के वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने के वास्ते किए गए कार्यों के लिए रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की मांग का समर्थन करता हूं।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail