Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सफाईकर्मी ने पानी पीने के लिए मग उठाया तो पत्थर से कुचलकर मार डाला, जहानाबाद में चायवाले की क्रूरता

सफाईकर्मी ने पानी पीने के लिए मग उठाया तो पत्थर से कुचलकर मार डाला, जहानाबाद में चायवाले की क्रूरता

सफाईकर्मी की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने चायवाले की जमकर पिटाई कर दी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। लोग सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 14, 2024 14:05 IST, Updated : Dec 14, 2024 14:05 IST
tea seller
Image Source : INDIA TV आरोपी चायवाले को ले जाते पुलिसकर्मी

बिहार के जहानाबाद में पानी पीने का मग उठाने पर एक सफाईकर्मी की हत्या कर दी गई। घटना एक चाय की दुकान पर हुई। यहां पानी का मग उठाने के विवाद में एक सफाई कर्मी पर पत्थर से हमला कर दिया गया। हमले के बाद उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने चाय दुकानदार को पकड़कर जमकर धुनाई कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दुकानदार को पीएमसीएच रेफर कर दिया है। 

घटना नगर थाना क्षेत्र के मलहचक पानी टंकी के पास की है। वही घटना से नाराज नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने अस्पताल मोड़ के समीप शव के साथ सड़क जाम कर दिया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मृतक शहर के अंबेडकर नगर का रहने वाला लल्लू डोम बताया जाता है, जो नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था। 

दुकानदार से चाय मांग रहा था सफाईकर्मी

परिजनों ने बताया कि शनिवार को मलहचक पानी टंकी के समीप कचरा उठाने गया था। इसी बीच पास के एक चाय दुकान से पानी पीने के लिए उसने मग उठा लिया। जिससे चाय दुकानदार को यह नागवार गुजरा और उसने पास में पड़ा एक पत्थर उठाकर उसे मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, मृतक के कुछ स्वजनों का यह भी कहना है कि ललू डोम चाय दुकानदार से एक कप चाय मांग रहा था। वह कह रहा था कि रोज हम लोग आपका कचरा उठाते हैं, इसलिए चाय पिला दीजिए। जिसके कारण दुकानदार गुस्से में आ गया और पत्थर से हमला कर दिया। 

मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे लोग

इस घटना के बाद चाय वाले को भी अपनी गलती के एहसास हुआ और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद अन्य सफाई कर्मी भी वहां पहुंच गए और चाय दुकानदार को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद अंबेडकर नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस के पास तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त कराया।

बहिष्कार की बात कह रहे सफाईकर्मी

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चाय दुकानदार एवं सफाई कर्मी के बीच हुए विवाद में गिरने से सफाईकर्मी की मौत हो गयी। हालांकि, घटना के सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पूरी घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लड़ाई की मुख्य वजह क्या था। वहीं, इस घटना के विरोध में सफाईकर्मी शहर के साफ सफाई के कार्य को बहिष्कार करने की बात कही है।

(जहानाबाद से मुकेश की खबर)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement