Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "चारा चोर के वारिस...आरक्षण पर तेरी बात बेइमानी!" तेजस्वी यादव पर JDU का बड़ा हमला

"चारा चोर के वारिस...आरक्षण पर तेरी बात बेइमानी!" तेजस्वी यादव पर JDU का बड़ा हमला

आरक्षण पर आरजेडी के धरना प्रदर्शन के बाद जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि "चारा चोर के वारिस" आरक्षण का ठेकेदार बन घूम रहे!

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Malaika Imam Published : Mar 10, 2025 9:33 IST, Updated : Mar 10, 2025 10:45 IST
नीरज कुमार
नीरज कुमार

बिहार: आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को पटना में सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहे। धरना पार्टी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। पार्टी की ओर से जारी पोस्टर पर लिखा गया था, "आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो।" धरना में शामिल तेजस्वी यादव हाथ में पोस्टर लिए बैठे दिखें, जिस पर लिखा था, "16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो"। अब इसे लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने हमला बोला है। 

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, तेजस्वी जी बकैती कर रहे हैं? "चारा चोर के वारिस" आरक्षण का ठेकेदार बन घूम रहे! खुद की पार्टी में टिकट खानदानी, कुर्सी खानदानी, भ्रष्टाचार खानदानी- आरक्षण पर तेरी बात बेइमानी!"

नीतीश के साथ  गठबंधन पर तेजस्वी

वहीं, तेजस्वी यादव ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ फिर से गठबंधन की संभावनाओं को लेकर अटकलों पर कड़ा प्रतिक्रिया दिया। यह बयान तब आया जब उनसे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में सवाल किया गया। तेजस्वी यादव ने तीखे लहजे में कहा, ‘‘हम हाथ क्यों मिलाएंगे? आप मौजूदा मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके और उनकी पार्टी के लिए गठबंधन पर कोई निर्णय लेने के अधिकार सिर्फ राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और वह स्वयं ही रखते हैं। यादव ने कहा, ‘‘कृपया फालतू बात न करें।’’ उन्होंने यह भी कहा कि यह सवाल बेवजह उठाया जा रहा है और किसी तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है।

ये भी पढ़ें-

पेंसिल्वेनिया में क्रैश हुआ विमान, गिरते ही आग का गोला बना, 5 लोग थे सवार- Video

भूपेश बघेल के बेटे पर ED का शिकंजा, छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement