Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पोस्टर में तस्वीर नहीं होने पर भड़के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, सांसद को कहा चोर-पॉकेटमार, मिला करारा जवाब

पोस्टर में तस्वीर नहीं होने पर भड़के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, सांसद को कहा चोर-पॉकेटमार, मिला करारा जवाब

गोपाल मंडल ने कहा कि विधायक पूरे बिहार की राजनीती करता है। हम कहीं भी जायेगें और कोई काम देखेगें गड़बड़ तो तुरंत मुख्यमंत्री को सुचित कर देगें और वहां के विधायक से अनुशंसा करवा देगें, काम होगा।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 30, 2024 20:12 IST, Updated : Nov 30, 2024 20:23 IST
विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल
Image Source : INDIA TV विधायक गोपाल मंडल और सांसद अजय मंडल

भागलपुरः भागलपुर जिले के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहे हैं। शनिवार जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होनें पोस्टर में तस्वीर और नाम नहीं दिये जाने पर सांसद अजय मंडल पर बड़ा आरोप लगाते हुए चोर और पॉकेटमार तक कह डाला। उन्होंने कहा कि अजय मंडल की वजह से उनकी तस्वीर नहीं लगी। गोपाल मंडल ने अपने बेबाक अंदाज में कहा कि मुझे पार्टी के कई लोग नही जानते हैं। वो नहीं जानते है कि मेरा जेडीयू में क्या अस्तित्व है।

गोपाल मंडल ने कहा कि मैं विधायक के साथ-साथ सचेतक और राज्य मंत्री भी हूं। मैं भागलपुर के अलावा बांका और मुगेंर भी देख सकता हूं। मैं फाइटर हूं। लड़ाकू आदमी हूं, लड़ता हूं और बेबाक बोलता हूं। किसी को भी यहीं पटक कर जान से मार सकता हुं। अगर गोपाल मंडल नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा। अगर मैं नहीं बोलुंगा तो ये सभा की कहानी समाप्त। 

पार्टी नेताओं पर भड़के विधायक

साथ ही कहा कि नेताओं के खिलाफ गोपाल मंडल नहीं बोले ऐसा हो नही सकता। पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में ना ही हमको न्यौता दिया और ना ही बुलाया। हम जब जानकारी लिये विपिन बिहारी से तो बोला सांसद ही सबको न्यौता दिये है। विपिन बिहारी को जानकारी ही नहीं है कि हम कौन हैं। ये सब जो राजनीती करता है वो मुझको नहीं जानता है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सांसद हो या विधायक, कोई भी सीधे जनता से भेंट नही करता है। सभी पब्लिक मेरे पास भेंट करने आता है। सुबह से दो बजे तक हम लोगों से भेंट करते हैं। साथ ही जिले के डीएम, एसपी या कोई भी पदाधिकारी मेरी बात को सुनता है। नहीं सुनेगा तो सुना देगें, समझा देगें। हम तो एक ही बात जानते है कि ये जेल का फाटक है और ये मेरा पैर है। पैर उठा दिये तो जेल के अंदर और पैर आगे बढ़ाये तो जेल के बाहर हो जाता हूं।

अजय मंडल ने गोपाल मंडल को दिया करारा जवाब

वहीं पुरे मामले को लेकर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल की बातों को लोग ज्यादा गंभीरता से नहीं। वो बोलने से पहले कुछ नहीं सोचते। चोर पॉकेटमार कहे जाने की बातों पर सांसद ने कहा कि जो जैसा है, उसको सभी वैसे ही दिखते है। मैं कभी भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता। कार्यकर्ता सम्मेलन में गोपाल मंडल को नहीं बुलाये जाने वाली बात पर अजय मंडल ने कहा कि मैं पार्टी का महज एक सिपाही हूं। पार्टी के अधिकारी जिला अध्यक्ष होते हैं। मुझे किसी को बुलाने का कोई अधिकार नहीं है।

सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल पर निशाना साधते हुए एक मुहावरा कहा कि चीटीं का काम है काटना, और साधु का काम है बचाना। तो चीटीं अपना काम कर रहा है और साधु अपना काम कर रहा है।

रिपोर्ट- अमरजीत कुमार, भागलपुर  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement