Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. BPSC Protest: '20 साल से बात न सुनने के आदी हैं नीतीश कुमार', प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना

BPSC Protest: '20 साल से बात न सुनने के आदी हैं नीतीश कुमार', प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 20 साल से न सुनने का आदी है, वह चार दिन में समर्पण नहीं करेगा। जनता को खुद जागना होगा।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 05, 2025 10:32 IST, Updated : Jan 05, 2025 10:32 IST
प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना।
Image Source : PTI/FILE प्रशांत किशोर ने सीएम पर साधा निशाना।

पटना: बीपीएससी परीक्षा को लेकर बिहार में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर धरने पर बैठे हुए हैं। इस बीच उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति 20 साल तक जनता की बात न सुनने का आदि हो, वह 4 दिन में समर्पण नहीं करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता खुद जागना होगा और अपने बारे में सोचना होगा। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द करके दोबारा परीक्षा कराने की मांग लगातार की जा रही है।

जनता को जागना होगा

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा, "जो व्यक्ति 20 साल तक जनता की बात न सुनने का आदी हो, वह 4 दिन में जनता के सामने कैसे समर्पण करेगा। जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे।" प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लोगों को धर्म, जाति और 5 किलो अनाज से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा।

22 केंद्रों पर फिर से हुई परीक्षा

इस बीच पटना के 22 केंद्रों पर शनिवार को दोबारा बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा को अराजकता के बाद पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए फिर से पटना के 22 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। दोबारा आयोजित यह परीक्षा दोपहर 12 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई और दोपहर दो बजे संपन्न हो गई। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी 22 केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि आज आयोजित की गई परीक्षा को लेकर अभी तक कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस परीक्षा में कुल 12,000 उम्मीदवारों में से 5943 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें- 

नमो भारत से लेकर दिल्ली मेट्रो तक का विस्तार, PM मोदी आज 12200 करोड़ की परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

यूपी के इस जिले में पसरा मातम, एक दिन में 4 शव हुए बरामद; पुलिस जांच में जुटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement