पटना: बीपीएससी परीक्षा को लेकर चल रहा बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। वहीं कल ही फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका मेडिकल भी कराया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद प्रशांत किशोर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अभी भी अनशन जारी रखे हुए हैं। इस बीच जन सुराज के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा है- 'मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा।'
मेदांता अस्पताल में भर्ती
प्रशांत किशोर का आमरण अनशन अभी भी जारी है। डॉक्टरों ने बताया है कि 6 दिन से अनशन के कारण प्रशांत किशो का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पूरे दिन जांच के बाद शाम को मेडिकल रिपोर्ट जारी की जाएगी। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति के मद्देनजर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। आज अब अनशन का छठवां दिन है। देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि आज पूरे दिन उनकी जांच की जाएगी, उनकी स्थिति अभी स्थिर है शाम तक कुछ कहा जा सकता है उन्हें क्या हुआ है। मोटे तौर पर डॉक्टर ने बताया कि ठंड में बैठे थे इसलिए तबियत बिगड़ी, सभी तरह की जांच की जाएगी फिर शाम में एक रिपोर्ट जारी किया जाएगा।
प्रशांत किशोर को कल कोर्ट ने दी जमानत
दरअसल, सोमवार को सुबह-सुबह पुलिस ने पटना के गांधी मैदान धरने पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें एंबुलेंस से लेकर एम्स गई। यहां से उन्हें फतुहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया, जहां उनका मेडिकल हुआ। मेडिकल जांच पूरी होने से बाद प्रशांत किशोर को लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट में काफी देर तक बहस चली। कोर्ट ने प्रशांत किशोर को पहले सशर्त जमानत दी थी, जिसमें किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल न होने की बात कही गई है, जिसे प्रशांत किशोर ने लेने से इनकार कर दिया था।
आज भी धरने पर बैठे हैं प्रशांत किशोर
हालांकि काफी देर तक बहस चलने के बाद कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त के जमानत दे दी। इस बीच प्रशांत किशोर की तबीयत खराब हो गई है। वहीं पहले भी डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन प्रशांत किशोर ने अपना धरना जारी रखा था। वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया है कि मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा। हालांकि प्रशांत किशोर बीपीएससी मामले को लेकर हाई कोर्ट का रुख करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-
मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म, खाली पड़े हॉस्टल में सहकर्मी ने ही की घिनौनी हरकत
'मनीष सिसोदिया के घर पर CBI की रेड पड़ने वाली है', अरविंद केजरीवाल ने किया दावा; जानें क्या बोले