रक्षाबंधन के मौके पर बिहार की जमुई पुलिस ने अनोखी पहल की। वाहन जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों को महिला सिपाही के द्वारा राखी बांधी गई और मिठाईयां भी खिलाई गई। साथ ही यातायात नियम का पालन करने को लेकर जागरूक करते हुए मुफ्त में हेलमेट दिया गया और आगे से हेलमेट पहन कर ही चलने के लिए प्रेरित किया गया।
शहर के सभी चौक चौराहों पर चलाया अभियान
बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद शहर के सभी चौक चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। उसी के तहत यातायात पुलिस और मलयपुर थाने की पुलिस के द्वारा मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर कटौना के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके दौरान जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट के वहां चलते पाए गए उन्हें महिला दरोगा के द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर राखी बांधी गई। तिलक लगाकर मिठाइयां भी खिलाई गई। बाइक चालकों से कहा गया कि आगे से ध्यान रखें बिना हेलमेट का सफर नहीं करें बाइक नहीं चलाएं नहीं तो कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी।
अनोखी पहल लोगों में चर्चा का विषय
यातायात विभाग की पुलिस और मलयपुर थाना की पुलिस के द्वारा लगभग दो दर्जन बिना हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों को मुफ्त में हेलमेट और राखी बांधकर मिठाइयां खिलाई गई। मौके पर उपस्थित मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसों में अधिकांश मौत बिना हेलमेट वालों की होती है। एसपी डॉ.शौर्य सुमन के निर्देश पर जगह-जगह पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस अभियान को और बड़ा रूप देगी। पुलिस द्वारा की गई यह अनोखी पहल लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मौके पर यातायात प्रभारी सदाशिव साह सहित मलयपुर थाना की पुलिस मौजूद थी।
(रिपोर्ट- अंजुम आलम)
यह भी पढ़ें-