Sunday, April 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: पुल पर जा रही यात्रियों से भरी बस में उठने लगीं आग की लपटें, जलकर हुई खाक, देखें VIDEO

बिहार: पुल पर जा रही यात्रियों से भरी बस में उठने लगीं आग की लपटें, जलकर हुई खाक, देखें VIDEO

बिहार के हाजीपुर में हादसा हो गया है। यहां एक यात्रियों से भरी बस में आग लग गई है। इस हादसे में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 11, 2025 13:43 IST, Updated : Jan 11, 2025 13:55 IST
Hajipur, Bihar
Image Source : INDIA TV जलकर खाक हुई बस

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में यात्रियों से भरी बस में आग लगने की वजह से हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। मामला महात्मा गांधी सेतु पुल का है। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

क्या है पूरा मामला?

यात्रियों से भरी बस हाजीपुर से पटना जा रही थी। ये बस महात्मा गांधी सेतु पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। बस में लगी अचानक आग से अफरा तफरी मच गई। इस दौरान बस के यात्री जान बचाकर भाग निकले। बस अभी भी महात्मा गांधी सेतु पुल पर खड़ी है और पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। 

आग पर काबू पाने के लिए पटना और हाजीपुर के फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। खबर लिखे जाने तक जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

पुलिस का बयान सामने आया

इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा कि पुल पर एक यात्री बस में आग लग गई है। रोड पर जाम है। हम रोड क्लीयर करने का प्रयास कर रहे हैं। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

 नवंबर 2024 में भी एक बस में लगी थी आग

इससे पहले नवंबर 2024 में यूपी में एक बस यमुना एक्सप्रेस पर आग का शिकार हो गई थी। इस बस में भी अचानक आग गई थी और उसमें तमाम वे यात्री भी सवार थे, जो छठ के मौके पर बिहार जाने के लिए बैठे हुए थे। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे और ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे। ये लोग नोएडा की अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। ये बस भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। (इनपुट: बिट्टू कुमार)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement