Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. कुर्सी के पीछे झगड़ा, सरकारी स्कूल में 2 महिला टीचरों के बीच मारपीट, पुलिस के सामने भी नहीं रुकीं, VIDEO वायरल

कुर्सी के पीछे झगड़ा, सरकारी स्कूल में 2 महिला टीचरों के बीच मारपीट, पुलिस के सामने भी नहीं रुकीं, VIDEO वायरल

बिहार के गोपालगंज में एक सरकारी स्कूल में 2 महिला टीचरों के बीच मारपीट हुई है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस के सामने भी टीचरों का हौसला कम नहीं हुआ और वह झगड़ती रहीं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Dec 24, 2024 21:03 IST, Updated : Dec 24, 2024 21:03 IST
Gopalganj
Image Source : INDIA TV गोपालगंज में एक सरकारी स्कूल में 2 महिला टीचरों के बीच मारपीट

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में 2 महिला टीचरों के बीच मारपीट हुई है। ये लड़ाई कुर्सी के पीछे हुई है, जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। 

क्या है पूरा मामला?

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खोम्हारी गांव स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। लाठी-डंडे से लैस शिक्षिकाओं ने स्कूल परिसर में ही एक-दूसरे पर हमला कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन डायल-112 पुलिस की मौजूदगी में भी मारपीट जारी रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों शिक्षिकाओं के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। स्कूल में मौजूद बच्चों और ग्रामीणों ने बताया कि एक ही कुर्सी पर बैठने को लेकर पहले तू-तू, मैं-मैं शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में आए दिन दोनों शिक्षिकाएं झगड़ा करती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस मामले की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण विद्यालय में ऐसा माहौल बना हुआ है।

घटना के बाद बच्चों के अभिभावक भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि अगर शिक्षा विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता, तो बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता रहेगा। इस मामले में पुलिस ने कोई बयान नहीं दिया है, जबकि शिक्षा विभाग की ओर से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस घटना के सामने आने के बाद लोग टीचरों पर तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं। (इनपुट: गोपालगंज से अयाज अहमद)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement