Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार के सरकारी स्कूलों के टीचरों की खुली पोल! शिक्षा विभाग ने परेशान होकर सुनाया स्पेशल फरमान

बिहार के सरकारी स्कूलों के टीचरों की खुली पोल! शिक्षा विभाग ने परेशान होकर सुनाया स्पेशल फरमान

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब रोजाना कक्षा 1 से 8वीं तक बच्चों को विशेष कक्षाएं दी जाएंगी। बिहार शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी स्कूलों से कहा है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 11, 2024 14:18 IST, Updated : Dec 11, 2024 14:18 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

बिहार में पढ़ाई का क्या हाल है ये बात किसी से छिपी नहीं है। हर साल सरकार शिक्षकों की भर्ती निकालती है जिससे अच्छे टीचर की नियुक्ति हो और बच्चों का भविष्य सुधर सके। लेकिन बिहार के स्कूलों का हाल ज्यों का त्यों ही बना हुआ है। बिहार में तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा के बच्चों का पढ़ना-लिखना और मैथ सब्जेक्ट काफी कमजोर है। ये बात हम नहीं खुद राज्य का शिक्षा विभाग कह रहा है। शिक्षा विभाग ने खुद एक जांच में इस खामी को पाया है इसलिए अब उसने एक विशेष फरमान भी जारी किया है।

Related Stories

1 हजार स्कूलों में किया जांच

शिक्षा विभाग ने हाल ही में खुद 1 हजार स्कूलों के 25000 बच्चों की क्षमता परखी और पाया कि तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा के बच्चों का पढ़ना-लिखना और मैथ सब्जेक्ट कमजोर है। इसलिए विभाग ने सभी स्कूलों में रोजाना एक घंटे की स्पेशल रीडिंग क्लास और मैथ की एक्सट्रा क्लास कराने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है हर स्कूल में 3 माह तक प्रत्येक सोमवार को टेस्ट होगा जिससे बच्चों का बेस मजबूत हो सके।

मैथ काफी दिखी कमजोर

विभाग ने बताया कि तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को किताब पढ़ने और जोड़-घटाव, गुणा-भाग करने में अभी भी दिक्कत है इसलिए अब विभाग ने नया प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी बच्चों के लिए रोज एक घंटे की स्पेशल क्लास होगी। एक क्लास रीडिंग की होगी, जिसमें बच्चों को किताब पढ़ाया जाएगा। दूसरी क्लास मैथ की होगी, जिसमें बच्चों को जोड़-घटाव, गुणा-भाग बताया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कहा है कि एकेडमिक सेशन खत्म होने में 3 माह बचे हुए हैं। ऐसे में स्कूलों को 90 दिनों की शेष अवधि में रोजाना कक्षा 1 से 8 तक छात्र के लिए बेसिक मैथ और मैथ के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement