Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट; दरभंगा सहित जगह-जगह भारी बारिश की चेतावनी

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट; दरभंगा सहित जगह-जगह भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्य में जगह-जगह बारिश हो रही है। ऐसी स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 15, 2021 17:23 IST
IMD issues yellow alert for heavy rainfall in Bihar- India TV Hindi
Image Source : PTI दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्‍य में जगह-जगह बारिश हो रही है।

पटना: दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्‍य में जगह-जगह बारिश हो रही है। ऐसी स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रह सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढी, दरभंगा, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बता दें कि बिहार में समय से एक दिन पहले आए दक्षिण पश्चिमी मॉनसून का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। कई इलाकों में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे में अगले पांच दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने वाली है। यानी अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना है। इसी के साथ विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

IMD issues yellow alert for heavy rainfall in Bihar

Image Source : TWITTER-@ROB_PATNA
दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-West Monsoon) के कारण पटना सहित पूरे राज्‍य में जगह-जगह बारिश हो रही है।

राजधानी पटना समेत ज्यादातर इलाकों में मौसम खुशगवार बना हुआ है। कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं तो ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक मॉनसून के सक्रिय रहने और बारिश के आसार हैं। वहीं इसके बाद भी अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। इस बीच बिहार में जून के महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement