Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया तो कहलाएंगे गद्दार', मुसलमानों को लेकर जेडीयू नेता ने दिया विवादित बयान

'नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया तो कहलाएंगे गद्दार', मुसलमानों को लेकर जेडीयू नेता ने दिया विवादित बयान

किशनगंज में सभा के दौरान पूर्व राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि अगर मुसलमानों ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया तो वह गद्दार कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने तीर का बटन दबाया तो वह गुनहगार हो सकते हैं, लेकिन गद्दार नहीं।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 02, 2024 20:43 IST, Updated : Dec 02, 2024 20:43 IST
Gulam Rasool Balyawi- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी

बिहार के किशनगंज में सभा के दौरान जनता दल यूनाइटेड के नेता ने विवादित बयान दिया है। पूर्व राज्य सभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि अगर मुसलमानों ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया तो वह गद्दार कहलाएंगे। जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में बलियावी के विवादित बयान के बाद सीमांचल की राजनीति गर्म हो गई है। गुलाम रसूल बलियावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नीतीश कुमार की इज्जत का नहीं है, बल्कि बिहार और सीमांचल के मुसलमानों की इज्जत का है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया तो जब गद्दारों का नाम लिखा जाएगा तो सबसे पहले आप का नाम लिखा जाएगा। 

गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि 19 साल जिसे आजमा चुके है और कोई बाहर का आ जाए और हवा बना दे और आप उसमें बह जाओ इसका मतलब है कि आप अपने पैरों पर खड़े नहीं हैं। बलियावी यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने कहा कि 2025 में अगर तीर का बटन दबा दिया तो सारे देश में यह संदेश जाएगा कि मुसलमान गुनाहगार हो सकता है, लेकिन देश का गद्दार नहीं हो सकता। 

ओवैसी पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जब काम पड़ता है तो जेडीयू के स्थानीय नेता करते हैं लेकिन चुनाव के समय हैदराबाद से बिरियानी लेकर आ जाते हैं तब आप लोग जय जय करते हैं। किशनगंज जिले में चार विधान सभा क्षेत्र हैं और चारों पर इंडी गठबंधन का फिलहाल कब्जा है ऐसे में जनता दल यूनाइटेड यहां की सीट जीतना चाहती है और अभी से मुस्लिम वोट को गोलबंद करने की कोशिश पार्टी ने शुरू कर दिया है। विधान सभा चुनाव में अभी लगभग 1 साल का समय बाकी है, लेकिन तमाम सियासी पार्टियों ने अभी से राजनैतिक विसात बिछना शुरू कर दिया है। चिराग पासवान ने भी रविवार को सभा की थी। वहीं, प्रशांत किशोर पहले से ही जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं।

(किशनगंज से राजेश दुबे की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement