Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना में खुदाई से निकला 500 साल पुराना शिव मंदिर, जमीन धंसने से हुआ खुलासा; लोगों ने शुरू की पूजा

पटना में खुदाई से निकला 500 साल पुराना शिव मंदिर, जमीन धंसने से हुआ खुलासा; लोगों ने शुरू की पूजा

पटना में जमीन की खुदाई के बाद एक शिव मंदिर मिला है। दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर 500 साल पुराना है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jan 06, 2025 11:24 IST, Updated : Jan 06, 2025 11:24 IST
500 साल पुराना मंदिर होने का दावा।
Image Source : INDIA TV 500 साल पुराना मंदिर होने का दावा।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में खुदाई के बाद सैकड़ों साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मठ लक्ष्मणपुर इलाके से ये घटना सामने आई है। यहां रविवार 5 जनवरी को जमीन धसने के बाद खुदाई की गई। खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुराना शिव मंडप मंदिर मिला है। पटना के मठ लक्ष्मणपुर में शिव मंदिर मिलने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भगवान शिव का जयकारा लगाने लगे। 

रविवार को धंसने लगी जमीन

आसपास के लोगों ने बताया कि यहां वर्षों पहले एक मठ हुआ करता था। पारिवारिक विवाद के बाद कूड़ा कचरा फेंकने के कारण वह जमीन में यूं ही पड़ा हुआ था। रविवार को जमीन धसने के बाद लोगों की जागरूकता बढ़ती चली गई और धीरे-धीरे इसकी खुदाई की गई तो भव्य और बड़े पैमाने पर शिव मंडप मंदिर निकला। आसपास के लोग शिव मंडप मंदिर को देखने के लिए भारी संख्या में जुट गए। वहां लोगों ने शिव मंडप में शिव के शिवलिंग की पूजा अर्चना भी शुरू कर दी। 

जमीन पर था अवैध कब्जा

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंडप लगभग 500 साल पुराना प्रतीत हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बीघा का प्लॉट था और कुछ लोगों के द्वारा इस पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। न्यायालय के आदेश के बाद जब इसकी साफ सफाई और खुदाई की गई तो इसमें से जमीन के अंदर से पत्थर की बनी हुई शिव मंडप मंदिर निकला है। स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि अभी और इस मठ में खुदाई की जाएगी। लोग यह भी बताते हैं कि इसकी खुदाई से और भी बहुत सारी भगवान की मूर्तियां निकल सकती हैं। स्थानीय लोगों ने शिव भगवान की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। (इनपुट- बिट्टू कुमार)

यह भी पढ़ें- 

संभल की 'पत्थरबाज लेडी' गिरफ्तार, पुलिस पर छत से फेंक रही थी पत्थर; वीडियो से हुई पहचान

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement